[entertainment]

कैटरीना कैफ को इस हॉलीवुड टीवी अभिनेता से हुआ प्यार, साथ काम करने की इच्छा जताई

(Image : Instagram)(Actress Katrina Kaif and TV actor Kit Harington)
दुनिया में सबसे अच्छी फीलिंग क्या है ? शायद कुछ लोगों के लिए इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ की नयी तसवीरें देखना सबसे अच्छी फीलिंग हो । बॉलीवुड में कैटरीना कैफ उन चुनिन्दा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर अपनी तसवीरें पोस्ट करते हैं । लेकिन हाल ही में कटरीना ने एक तस्वीर पोस्ट की लेकिन उसके साथ जो उन्होंने लिखा वह पुरे इन्टरनेट पर चर्चा का विषय बना है ।
(Image : Instagram)(Actress Katrina Kaif)
हॉलीवुड टीवी शो ‘ गेम ऑफ़ थ्रोंस सीजन -7‘ के मुख्य किरदार जॉन स्नो के लिए कैटरीना ने लिखा ‘आई लव जॉन स्नो ‘ । इसके साथ ही अभिनेत्री ने शो में काम करने की अपनी इच्छा भी जताई । शो में जॉन स्नो का किरदार टीवी अभिनेता किट हैरिंगटन निभा रहे हैं ।पूरी दुनिया सहित भारत में भी इस शो को लेकर खासा क्रेज है ।
(Image : Instagram)(Actress Katrina Kaif wants to work in GOT Season- 7)
लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने पहली बार किसी शो के कलाकार के लिए खुले तौर पर आई लव यू कहा है और साथ ही में शो में काम करने की अपनी इच्छा भी जाहिर की । कैटरीना कैफ के प्रशंसकों ने अभी से इस शो में उनके किरदार को लेकर कल्पना करनी भी शुरू कर दी । एक यूजर ने पोस्ट किया, "आपको डेनेजरी टारगेरिन की भूमिका निभानी चाहिए", जबकि एक और लिखा था, "में आपसे प्यार करता हूँ आपको सांसा स्टार्क का किरदार निभाना चाहिए " बरहाल शो के निर्देशक ‘डेविड बेनिओफ़्फ़ ‘ कैटरीना को शो में लेते है या नहीं लेकिन कैटरीना निश्चित रूप से अपनी अगली फिल्मों में बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ काम कर रही है - सलमान के साथ 'टाइगर जिंदा है', आमिर के साथ 'ठग्स  ऑफ हिंदुस्तान' और बिना शीर्षक वाले आनंद एल राय की  फिल्म में शाहरुख के साथ , तो हमारी टीम की तरफ से कैटरीना कैफ को शुभकामनाएं ।
कैटरीना कैफ को इस हॉलीवुड टीवी अभिनेता से हुआ प्यार, साथ काम करने की इच्छा जताई कैटरीना कैफ को इस हॉलीवुड टीवी अभिनेता से हुआ प्यार, साथ काम करने की इच्छा जताई Reviewed by Ankita on मंगलवार, अगस्त 22, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...