[entertainment]

जडेजा -अश्विन नहीं इस भारतीय के नाम है आईपीएल में 3 हैटट्रिक का रिकॉर्ड #IPL

ICC रैंकिंग में नंबर एक रविंदर जडेजा और नंबर दो रविचंद्रन अश्विन गुजरात लायंस और पुणे की तरफ से खेलते हैं इससे पूर्व दोनों चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की तरफ से एक साथ ही खेल करते थे।   अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों ने अपनी अलग पहचान कामयाब की है। धर्मशाला में स्टार  रहे रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन आज भी आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कभी अपने नाम नहीं कर पाए यह रिकॉर्ड है आईपीएल में हैटट्रिक लेने का। 


आईपीएल इतिहास में आजतक बॉलर्स 14 बार हैटट्रिक लेने में कामयाब रहे हैं। जहाँ एक ओर भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा और युवराज सिंह का नाम इस लिस्ट में वहीँ बालाजी और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी इस रिकॉर्ड से अछूते नहीं हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा हैटट्रिक लेने का रिकॉर्ड भारतीय स्पिनर अमित मिश्र के नाम दर्ज है। 



जडेजा -अश्विन नहीं इस भारतीय के नाम है आईपीएल में 3 हैटट्रिक का रिकॉर्ड #IPL जडेजा -अश्विन नहीं इस भारतीय के नाम है आईपीएल में 3 हैटट्रिक का रिकॉर्ड #IPL Reviewed by Ankita on मंगलवार, मार्च 28, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...