[entertainment]

ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ #IPL

स्पोर्ट्स डेस्क । आईपीएल के 10वें सीजन का आगाज़ होने में महज़ 6 दिन बाकी रह गए हैं  , आईपीएल को हमेशा से ही बैट्समैन गेम कहा जाता है आईपीएल के हर संस्करण में लंबे छक्के और चौक्कों की बरसात देखने को मिलती है।  जहाँ एक ओर क्रिस गेल और पोलार्ड जैसे बड़े नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बालेबाज़ों की इस सूचि में शामिल हैं वहीँ सुरेश रैना , रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिगज भारतीय खिलाडियों ने भी इस सूची में अपनी जगह बनायीं हैं तो आइए देखते हैं आईपीएल के 10 सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है :-

ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़  #IPL



1. क्रिस गेल 

वेस्ट इंडीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले क्रिस्टोफर हेनरी गेल की बैटिंग के जलवे तो हर साल आईपीएल में देखने को मिल जाते हैं।  अपने आईपीएल करियर  में गेल ने अब तक 92 पारियों में 153.28 के स्ट्राइक रेट  से 3426 रन बनाये हैं जिसमें 5  शतक और 20 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है , गेल अब तक आईपीएल में 251 छक्के लगा चुके हैं और आईपीएल के 10वे सीजन में यह आंकड़ा 300 के पार  पहुँच सकता है। 

2. रोहित शर्मा 

भारतीय टीम के ओपनर ओर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती भी दुनिया के सबसे विस्फ़ोटक बल्लेबाजों में की जाती है। अपने आईपीएल करियर  में रोहित शर्मा ने अब तक 142  मैचों में 33.68  की औसत और 131.72 के स्ट्राइक रेट अब तक  से 3874 रन बनाये हैं जिसमें 1   शतक और 29 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाजों की इस सूचि में रोहित शर्मा 163  छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। 

3. सुरेश रैना 

भारतीय टीम का मध्यक्रम संभालने वाले सुरेश रैना गुजरात लायंस के कप्तान भी हैं और काफी आक्रामक तरीके से बाल को सीमा रेखा के बाहर पहुंचते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी सुरेश रैना के नाम ही दर्ज है अब तक सुरेश रैना 147 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 138.58 के स्ट्राइक रेट से 4098 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और 28 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाजों की इस सूचि में सुरेश रैना 160 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। 

4. विराट कोहली 

अपने बल्ले से कई अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुके विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में भी खूब चलता हैं , विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान हैं। अब तक विराट कोहली 139  मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 130. 43  के स्ट्राइक रेट से 4110  रन बनाये हैं जिसमें 4  शतक और 26  अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाजों की इस सूची में विराट कोहली 149  छक्कों के साथ चौथे पायदान पर हैं। 

5. एमएस धोनी 

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैं और दुनिया के बेहतरीन फिनिशर में उनकी गिनती की जाती हैं। एमएस धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा हैं और पिछले वर्ष पुणे के कप्तान भी रहे हैं। अब तक एम् इस धोनी 143 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 138.95 के स्ट्राइक रेट से 3271 रन बनाये हैं आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 70* रहा है और अब तक 16 अर्द्धशतक उनके नाम हैं । आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाजों की इस सूची में एमएस धोनी 140 छक्कों के साथ पांचवे पायदान पर हैं।

6. एबी डिवीलियर्स 

एबी डिवीलियर्स की गिनती आईपीएल और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। एबी को क्रिकेट में मिस्टर 360० भी कहा जाट है क्योंकि एबी मैदान पर चारों  दिशाओं में छक्के चौके उड़ाते हैं। आईपीएल में एबी डिवीलियर्स रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं और अब तक 120 मैच आईपीएल में खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 149.33 के स्ट्राइक रेट से 3257 रन बनाये हैं जिसमें 3 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाजों की इस सूची में एबी डिवीलियर्स 140 छक्कों के साथ छठे  पायदान पर हैं।

7. युसूफ पठान 

युसूफ पठान आईपीएल में कोल्कता नाईटराइडर्स के लिए खेलते हैं अब तक खेले गए 134 मैचों में उन्होंने 146.78 के स्ट्राइक रेट से अब तक 2761 रन बना चुके हैं जिसमें 1 शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाजों की इस सूची में युसूफ पठान  140 छक्कों के साथ सातवें  पायदान पर हैं।

8. डेविड वार्नर 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर भी काफ़ी आक्रामक खिलाड़ी हैं अब तक खेले गए 100 मैचों में उन्होंने 142.20 के  स्ट्राइक रेट से 3373 रन बनाये हैं जिसमें 2 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाजों की इस सूची में युसूफ पठान 134  छक्कों के साथ आठवें पायदान पर हैं।

9. युवराज सिंह 

प्रिंस ऑफ़ इंडियन क्रिकेट की गिनती दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती है कारण 2007 टी-ट्वेंटी विश्व कप के दौरान उन्होंने स्रुआट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छके मार दिए थे। 2015 आईपीएल में युवराज सिंह सबसे महँगे खिलाडी थे। अब तक युवराज सिंह ने आईपीएल में 108 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 130.08 के स्ट्राइक रेट से 2335 रन बनाये हैं जिसमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रहा है। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाजों की इस सूची में युवी  133  छक्कों के साथ नौवें  पायदान पर हैं।

10. कीरोन पोलार्ड

पोलार्ड एक हरफनमौला खिलाड़ी है जो दाएँ हाथ से बल्लेबाजी तथा दाएँ हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाज़ी करते हैं।अब तक पोलार्ड ने आईपीएल में 106 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 147.99 के स्ट्राइक रेट से 1958 रन बनाये हैं जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 रहा है। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाजों की इस सूची में कीरोन पोलार्ड 125 छक्कों के साथ 10वे  पायदान पर हैं।
ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ #IPL ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़  #IPL Reviewed by Ankita on मंगलवार, मार्च 28, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...