[entertainment]

बेटे तैमूर संग करिश्मा कपूर के सेट पर पहुंची करीना कपूर , पिंक ड्रेस में लग रही थी गज़ब

(Image: Instagram)(Kareena Kapoor with son Taimur)
बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अपने जन्म के बाद से ही मीडिया और फैन्स के बीच सुर्खियों में हैं। तैमूर जब भी कहीं दिखते हैं तो आसानी से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो जाते हैं। उनकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। 

(Image : Instagram)(Kareena Kapoor and Karishma Kapoor)
हाल ही में तैमूर की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। दरअसल पिछले कल करीना कपूर बेटे तैमूर अली के साथ करिश्मा कपूर के सेट पर उनसे मिलने पहुंची। करीना पिंक कलर की शार्ट ड्रेस जबकि करिश्मा ग्रे कलर की शार्ट ड्रेस में थी। 
(Image : Instagram)(Kareena Kapoor , Saif Ali Khan with son Taimur)
तस्वीरों में तैमूर अली माँ की गोद में बैठे हैं जबकि मौसी करिश्मा कपूर और उनके बच्चे पीछे खड़े हैं। करिश्मा कपूर अपनी आगमी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। 
बेटे तैमूर संग करिश्मा कपूर के सेट पर पहुंची करीना कपूर , पिंक ड्रेस में लग रही थी गज़ब  बेटे तैमूर संग करिश्मा कपूर के सेट पर पहुंची करीना कपूर , पिंक ड्रेस में लग रही थी गज़ब Reviewed by Ankita on मंगलवार, अगस्त 22, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...