तलाक़ के बाद मलाईका अरोड़ा हुई बेहद हॉट यकीन नहीं तो तस्वीरें देखिये
(Image : Instagram)(Actress Malaika Arora ) |
बॉलीवुड की सबसे हॉटेस्ट अभिनेत्रियों में शुमार मलाईका अरोड़ा खान आजकल अपनी इंस्टाग्राम तस्वीरों से इंटरनेट पर खलबली मचाये रखती हैं। 43 साल की हो चुकी मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक अरबाज़ खान से 1998 में शादी की थी लेकिन शादी के 18 साल बाद दोनों ने एक दूसरे को तलाक़ दे दिया। तलाक़ के बाद अब तक मलाइका और भी खूबसूरत हो चुकी हैं। अगर यकीन नहीं तो देखें ये खूबसूरत तसवीरें
:-(Image : Instagram)( Malaika Arora Khan Workout Session ) |
40 की उम्र में भी 20 की दिखने वाली मलाइका अरोड़ा बेहद फिट और स्टाइलिश ज़िंदगी जीती हैं। उन्हें कई बार जिम के बाहर स्पॉट किया जा चूका है इतना ही नहीं अपने फैंस को प्रेरित करने के लिए भी मलाइका जिम तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।
(Image : Instagram)(Malaika Arora Khan in 1998) |
मलाइका ने अक्सर बड़े लंबे किरदारों से ज्यादा फिल्मों में कैमियो अपीयरेंस पर धयान दिया हैं। साल 1998 में आयी फिल्म 'दिल से' के गाने 'चल छईयाँ छईयाँ ' से मलाइका को काफी लोकप्रियता मिली।
(Image : Instagram)(Actress Malaika Arora Khan) |
मलाइका अरोड़ा फिल्म 'दबंग' और 'दबंग -2' के लिए बतौर प्रोडूसर भी काम कर चुकी हैं। दोनों ही फिल्में जबरदस्त हिट रही थी।
(Image : Instagram)(Malaika Arora Khan , Amrita Arora , Kareena Kapoor & Karishma Kapoor) |
हालांकि पति अरबाज से तलाक के बाद भी उन्होंने खान परिवार से रिश्ता नहीं तोड़ा है। उन्हें खान परिवार की सभी पार्टीयों में शरीक होते देखा गया है। इसके अलावा उन्हें अक्सर अपनी बहन अमृता अरोड़ा, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और करण जौहर के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है।
तलाक़ के बाद मलाईका अरोड़ा हुई बेहद हॉट यकीन नहीं तो तस्वीरें देखिये
Reviewed by Ankita
on
मंगलवार, अगस्त 22, 2017
Rating: