[entertainment]

29 साल की हुई अभिनेत्री वानी कपूर, ये 5 बातें शायद ही जानते होंगे आप

(Image : Instagram)( Vaani Kapoor Turns 29 )
साल 2013 में आयी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से बॉलीवुड में अपना पदार्पण करने वाली अभिनेत्री वानी कपूर आज अपना 29 वां जन्मदिन मन रहीं हैं आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएँगे जो शायद ही उनके बारे में आप जानते होंगे। 
(Image : Instagram)( Vaani Kapoor Turns 29 )
वानी के पिता एक फर्नीचर एक्सपोर्ट के बिज़नेस के अलावा जानवरों से जुडी एक एनजीओ भी चलाते हैं।  फिल्मफेयर मैगज़ीन को दिए अपने एक इंटरव्यू में वानी ने कहा था ,'मेरा बच्चपन जानवरो के बीच बीता है बतख , कुत्ते और हाथी मेरे बच्चपन के दोस्त थे। '
(Image : Instagram)( Vaani Kapoor Turns 29 )
बॉलीवुड में फिल्में करने से पूर्व वानी कपूर ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। 
(Image : Instagram)( Vaani Kapoor Turns 29 )
वानी राजस्थान स्थित ओबेरॉय  होटल और रिसॉर्ट में बतौर ट्रेनी भी काम कर चुकी हैं। 
(Image : Instagram)( Vaani Kapoor Turns 29 )
बॉलीवुड फिल्म 'बैंड बाजा बरात' की तमिल रीमेक Aaha Kalyanam में वानी मुख्य भूमिका में थी।  यह उनकी पहली तमिल फिल्म थी। 
(Image : Instagram)( Vaani Kapoor Turns 29 )
अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस ' के लिए वानी फिल्फेयर का बेस्ट फमले डेब्यू अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। 
अब तक वानी ने सिर्फ 3 फिल्मे की लेकिन क्रिटिकस में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा  चुकी हैं।  हमारी पूरी टीम की तरफ से वानी को अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। 


29 साल की हुई अभिनेत्री वानी कपूर, ये 5 बातें शायद ही जानते होंगे आप 29 साल की हुई अभिनेत्री वानी कपूर, ये 5 बातें शायद ही जानते होंगे आप Reviewed by Ankita on बुधवार, अगस्त 23, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...