[entertainment]

शाहरुख़ फिर बने बॉलीवुड के बादशाह, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की सूचि में नंबर 1


(Image : Google)(Shahrukh Khan)
हर साल की तरह लम्बे समय से इंतज़ार की रहे फोर्ब्स मैगज़ीन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की सूचि में बॉलीवुड के सिर्फ 3 अभिनेता शामिल हो पाए हैं। फोर्बेस की इस लिस्ट में शाहरुख़ खान 8वें पायदान पर , सलमान खान 9वें पायदान पर और बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार इस लिस्ट में 10वे स्थान पर हैं। एक दूसरे नज़रिये से देखा जाए तो बॉलीवुड में शाहरुख़ खान की बादशाहत आज भी कायम हैं।  सलमान खान और अक्षय कुमार को पछाड़ते हुए शाहरुख़ एक बार फिर उनसे आगे हैं और बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन चुके हैं। 
(Image : Google)(Salman Khan)
फोर्ब्स के अनुसार, शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'रईस' ने $ 38 मिलियन (243.50 करोड़ रुपये) कमाए, सलमान खान स्टारर फिल्म 'टियूबलाइट '  ने 37 मिलियन डॉलर (237 करोड़ रुपये) कमाए और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'रुस्तम'  ने 35.5 मिलियन डॉलर (227.5 करोड़ रुपये) की कमाई बॉक्स -ऑफिस पर की। 
(Image : Google)(Akshay Kumar)
लगभग  $65 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाले 'ड्वेन - द रॉक' इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। अभिनेता विन डीजल ($ 54.5 मिलियन), एडम सैंडलर (50.5 मिलियन डॉलर) और जैकी चैन (49 मिलियन डॉलर) इस सूची में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।आयरन मैन स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम क्रूज़ छठे और सातवें स्थान पर आए थे इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता इस लिस्ट में अपना स्थान बना पाने में कामयाब रहे। हॉलीवुड अभिनेता मार्क वह्ल्बर्ग $68 मिलियन की कमाई के साथ पहले पायदान पर हैं। 
शाहरुख़ फिर बने बॉलीवुड के बादशाह, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की सूचि में नंबर 1 शाहरुख़ फिर बने बॉलीवुड के बादशाह, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की सूचि में नंबर 1 Reviewed by Ankita on बुधवार, अगस्त 23, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...