[entertainment]

#IPL 2017 : इस बार आईपीएल में इन 5 युवा खिलाडियों पर रहेंगी सबकी नज़र

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 6 अप्रैल से प्रारम्भ होने जा रहा है और इससे पहले ही फैन्स की निगाहे अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स पर टिक चुकी हैं। 







आईपीएल 2017 के पहले हम आपको 5  ऐसे युवा खिलाडियों के बारे में बताएंगे जो इस बार अपने शानदार प्रदर्शन से  इस टूर्नामेन्ट के रोमांच को और भी बढ़ा देंगे तो आइए देखते हैं इन युवा खिलाडियों को जिनके ऊपर सबकी निगाहें रहेंगी :-

ईशान किशन - गुजरात लायंस





18 वर्षीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य  है। उन्होंने 2016 बांग्लादेश विश्वकप में भारतीय अंडर -19 टीम का नेतृत्व किया जिसमें भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। 

आईपीएल के 2016 के संस्करण में, उन्होंने 102.43 की स्ट्राइक रेट पर पांच मैचों में 42 रन बनाए। हालांकि, उनकी प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा , उन्होंने 21 मैचों में 1539 रन बनाए।

किशन गुजरात लायंस के  लिए बतौर ओपनर शानदार विकल्प हो सकते हैं। 

शिविल कौशिक - गुजरात लायंस 

अपने अलग गेंदबाज़ी एक्शन के दम पर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले 21 वर्षीय शिविल कौशिक को भारत के पॉल एडम के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2016 में  शिविल कौशिक का आईपीएल प्रदर्शन बेहतरीन रहा और इस वर्ष भी दर्शकों को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

आईपीएल 2016 के सात मैचों में, कौशिक ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में 3/20 के लीग-सर्वश्रेष्ठ स्पेल के साथ छह विकेट लिए थे।

मुस्तफ़ाझुर रहमान - सनराइजर्स हैदराबाद





21 वर्षीय बांग्लादेशी तेज गेंदबाज़ मुस्तफ़ाझुर रहमान अंतरराष्ट्रीय सनसनी बन गया है। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) में सबसे कम उम्र के गेंदबाज होने के बावजूद, रहमान ने गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से आगे बढ़ाया और उन्हें 2016 में खिताब पर कब्जा कर लिया।

पिछले सीजन में मुस्तफ़ाझुर रहमान ने 16 मैच खेले और 6.90 की इकनॉमी रेट से 17 विकेट लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल -2016 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3/16 का सर्वश्रेष्ठ स्पैल किया था। 

ट्रैविस हैड - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 

बिग बैश टी 20 लीग के स्टार प्लेयर  23 वर्षीय ट्रैविस हेड विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में  इस साल बतौर ओपनर नज़र आएंगे। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, हेड ने अब तक 29 मैचों में 891 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।


ऋषभ पंत - दिल्ली डेयरडेविल्स

ज़हीर खान की अगुवाई वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा खिलाड़ी बेहद  आक्रमक हैं।  उन्होंने अंडर -19 विश्व कप 2016 के दौरान 24 गेंदों पर 78 रन बनाए थे। 

#IPL 2017 : इस बार आईपीएल में इन 5 युवा खिलाडियों पर रहेंगी सबकी नज़र #IPL 2017 : इस बार आईपीएल में इन 5 युवा खिलाडियों पर रहेंगी सबकी नज़र Reviewed by Ankita on गुरुवार, मार्च 30, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...