#IPL 2017 : इन 5 मैदानों के नाम हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैचों की मेजबानी का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क । इस बार गर्मी की छुटियाँ बेहद रोमांचक और
मनोरंजक होने वाली है क्यूंकि 6 अप्रैल से आईपीएल के 10वे सीजन का आगाज़ होने जा
रहा है ।
आधे से ज्यादा रोमांच तो क्रिकेट के त्यौहार के शुरू होने के साथ ही आ जाता है सच
में आईपीएल भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं है ।
भारत में क्रिकेट के लिए प्यार किसी विशेष आयु
वर्ग के लिए सीमित नहीं है,
यही कारण है कि आईपीएल के दौरान स्टेडियमों में आपने हर आयु वर्ग
के प्रशंसक देखे होंगे ।
हर टीम का अपना लग थीम सोंग है और हर टीम के अपने फैंस होते है जो अपने पसंदीदा
खिलाडी और सपोर्ट से कभी पीछे नहीं हटते ।
आईपीएल का पहला मैच 2008 में खेला गया था। टूर्नामेंट में आठ
फ्रेंचाइजी थीं और प्रत्येक टीम में भारतीय और विदेशी दोनों खिलाडी शामिल थे ।
2008 के संस्करण का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल
चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच 18 अप्रैल को
खेला गया था।
2008 में,
नौ मैदानों का उपयोग
टूर्नामेंट के लिए किया गया था इनमें शामिल थे - बेंगलुरु, मुंबई,
जयपुर, चेन्नई, मोहाली, हैदराबाद, नवी
मुंबई, दिल्ली और हालांकि, नौ
साल बाद, देश भर में कुल 20 मैदानों ने कम से कम एक
आईपीएल मैच का आयोजन किया है।
तो चलिए एक नज़र डालते हैं देश पर के इन 5
मैदानों पर सबसे ज्यादा बार हार जीत के साक्षी बनें हैं :-
#
5 सवाई मानसिंह स्टेडियम - 13 मैच
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में हैं
आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 13 आईपीएल
मुकाबले खेले जा चुके हैं ।
इस स्टेडियम का निर्माण महराजा सवाई मान सिंह द्वितीय के शासन काल में हुआ था , इस
स्टेडियम में दर्शकों के लिए कुल 30,000 सीटें है ।
यह आईपीएल के पहले चैंपियनों राजस्थान रॉयल्स का
घेरलू मैदान है, 2008 में
उस वक़्त शेन वार्ने राजस्थान के कप्तान थे जब उन्होंने ने आईपीएल के पहले ऐतिहासिक
फाइनल मैच में सीएसके को हराया था । 2016 में राजस्थान रॉयल और
चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों टीम को ससपेंड कर दिया गया था और उनके स्थान परगुजरात
लायंस और पुणे सुपर जायन्ट्स दो नई टीमें आईपीएल के 9 वे सीजन में शामिल की गयी थी
।
इस मैंदान पर सबसे यादगार मैचों में से एक था 2013
में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया ग्रुप स्टेज का 23 वां जहाँ
पहले बल्लेबाजी करते हुए द्रविड़ की अगुवाई वाली राजस्थान ने वाटसन, रहाणे और
युवा खिलाडी दिशांत याज्ञिक ने शानदार
बल्लेबाजी के साथ फैंस का मनोरंजन किया।
रहाणे ने 54 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाकर राजस्थान
रॉयल्स को 150 रनों तक पहुंचाया और उन्होंने 17 9 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया ।
राजस्थान रॉयल के गेंदबाजों ने आक्रामक
तेवर दिखाते हुए मुंबई के बल्लेबाजों को सिर्फ 92 रनों पर समेट दिया ।
#
4 फिरोज शाह कोटला - 21 मैच
दिल्ली में आईपीएल 2008 में स्थापित होने के बाद
से 21 मैचों की मेजबानी की गई है। यह दिल्ली डेयरडेविल्स का घर मैदान है - जिस टीम
ने कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की विशेषता के बावजूद बार बार प्रभावित नहीं किया
है।
2008 से अब तक आईपीएल के 21 मैच दिल्ली के
फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर खेले जा चुके हैं । यह मैदान डेल्ही डेयर डेविल्स
टीम का घेरलू मैदान है।
पिछले नौ वर्षों में दिल्ली डेयर डेविल्स ने 125
मैच खेले है जिसमे से केवल 52 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाए है और 70 मैचों मैचों में उन्हें हार का सामना करना
पड़ा जबकि 3 मैच बेनीताज़ा रहे ।
#
3 ईडन गार्डन - 21 मैच
66349 दर्शकों के बैठने की क्षमता के साथ ईडन
गार्डन भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम के बाद
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है । ईडन गार्डन
अभिनेता शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाईटराइडर्स का घेरलू मैदान है और अब तक इस मैदान पर 21 आईपीएल मुकाबले खेले
जा चुके हैं ।
इस मैदान पर आईपीएल के पहले सीजन का चौथा मैच केकेआर
और डेक्कन चार्जर्स (डीसी) के बीच खेला गया था ।
ईडन गार्डन ने कई आईपीएल मैचों की मेजबानी की है
जिसमें आईपीएल 2013 के फाइनल में सीएसके और एमआई के बीच खेला जाने वाला सबसे
उल्लेखनीय मैच है ।
इस मैच में मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा मैन ऑफ़ द मैच रहे और मुंबई इंडियन
की जीत के हीरो भी ।
जैसा कि उम्मीद थी, केकेआर
ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 17 9 रन लगाकर अच्छी शुरुआत की। जवाब में,
उन्होंने चार मुंबई के बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर कर दिया लेकिन
रोहित को अपनी टीम के लिए मैच जीतने से नहीं रोक पाए । रोहित शर्मा 54
गेंदों पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे और पांच गेंद शेष रहते मुंबई इंडियन मैच जीत गए ।
#
2 एम चिन्नास्वामी स्टेडियम - 21 मैच
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल टीम रॉयल
चैलेंजर बंगलौर टीम का घेरलू मैदान है और अब तक इस स्टेडियम में 21 मैच खेले जा
चुके हैं ।
आरसीबी के पास भावुक प्रशंसक हैं और
चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके घरेलू मैच के लिए प्रशंसकों की संख्या में तेजी आई
है। मैच के दौरान स्टैंड्स भी लाल रंग में नज़र आते हैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
में 38,300 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था
हैं ।
आईपीएल में रॉयल चल्लेंगेर्स बेंगलुरु को सबसे
दुर्भाग्यशाली टीम कहा जाए तो गलत नहीं होगा , आरसीबी टीम अभी तक एक भी आईपीएल
सीजन अपने नाम नहीं कर पायी हालांकि वे तीन बार आईपीएल फाइनल में हार का मुंह देख
चुके हैं पिछले साल आईपीएल में पहले बल्लेबाज़ करते हुए 200 से ज्यादा रनों का
लक्ष्य निर्धारित करके भी वे सनरायजेर्स हैदरबाद से फाइनल मैच हार गए थे ।
#
1 एमए चिदंबरम स्टेडियम - 23 मैच
चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल की पूर्व टीम चेन्नई
सुपर किंग्स (सीएसके) का घेरलू मैदान था । आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यदा मैचों
की मेजबानी करने का रिकॉर्ड भी चिदंबरम स्टेडियम के नाम है ।
इस विशेष स्थल पर खेले गए पहले मैच में सीएसके
और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच आईपीएल 2008 के आठवें मैच थे।
इस मैदान पर पहला मुकाबला सीएसके और मुंबई
इंडियंस (एमआई) के बीच खेला गया था ।
जो आईपीएल के पहले सीजन का 8वां मुकाबला था ।
यहाँ खेले गए सबसे यादगार मैचों में से 2011 और
2012 के आईपीएल फाइनल शामिल हैं। 2011
घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चलेंजेर्स बंगलुरु को हराकर फाइनल
अपने नाम किया था तो वहीँ 2012 में उन्हेई
कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था ।
स्टेडियम में बैठने की क्षमता 38,000 है। धोनी, सुरेश
रैना , रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे लोकप्रिय खिलाड़ियों की उपस्थिति
के कारण, यह आम तौर पर जाम पैक रहता था ।
#IPL 2017 : इन 5 मैदानों के नाम हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैचों की मेजबानी का रिकॉर्ड
Reviewed by Ankita
on
बुधवार, मार्च 29, 2017
Rating: