यामी गौतम की ये 10 तस्वीरें बताती है क्यों वो युवा दिलो को धड़काने में माहिर हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क । कौन जानता था कि फेयर एंड लवली का ऐड करनेवाली खूबसूरत अभिनेत्री एक दिन अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीत लेगी।जी हां, हम बात कर रहे हैं बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम की, यामी ने वैसे तो कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
हाल ही में यामी ने फिल्म ‘काबिल’ में एक नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाकर युवाओं के दिलों को जीत लिया। इस फिल्म में यामी ने रितिक के साथ काम किया और काफी सुर्खियां बटोरी।
आइए आज हम आपको दिखाते हैं यामी गौतम की खूबसूरत और हॉट तस्वीरें, जो खुद ये बयान करती हैं कि यामी युवा दिलों को धड़काने में कितनी माहिर हो गई हैं :-
काले पिनस्ट्राईप वेस्ट कोट में यामी गौतम |
फिल्म दंगल की कामयाबी की पार्टी के दौरान यामी गौतम |
यामी गौतम की ये 10 तस्वीरें बताती है क्यों वो युवा दिलो को धड़काने में माहिर हैं
Reviewed by Ankita
on
गुरुवार, मार्च 30, 2017
Rating: