दाढ़ी के 10 दस फ़ायदे जो नहीं जानते होंगे आप
दाढ़ी के 10 दस फ़ायदे जो नहीं जानते होंगे आप
पुरुष दाढ़ी को आमतौर पर फैशन मानकर रखते हैं। लेकिन इसके कुछ साइंटिफिक रीजन भी हैं जिनके कारण यह कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स देती है। अगर पुरुष एक उम्र के बाद दाढ़ी रखना शुरुकर दें, तो स्किन से रिलेटेड कई दिक्कतों को कम किया जा सकता है।
#1 दाढ़ी रखने से स्किन पर धूल ,धुप और मिटटी का असर कम होता है। इससे चेहरे का ग्लो बना रहता है।
#2 दाढ़ी अल्ट्रा वायलेट किरणों बचाती है। इससे टैनिंग प्रॉब्लम कम होती है।
#3 तेज हवा वजह से चेहरे पर ड्राईनेस आ जाती पर दाढ़ी रखने से स्किन में नमी रहती है। जिससे स्किन सॉफ्ट रहती है।
#4 दाढ़ी से बॉडी का टेम्परेचर मेन्टेन रहता है। ऐसे में पोलेन एलर्जी , सर्दी जुकाम और अस्थमा से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।
#5 दाढ़ी रखने से चेहरे पर धूल और मिट्टी का असर कम पड़ता है और नमी बनी रहती है। इससे झुर्रियों की प्रॉब्लम काम होती है।
#6 कई रिसर्च में यह साबित हुआ है की दाढ़ी हानिकारक यूवी किरणों से दाढ़ी बचाव करती है। इससे स्किन कैंसर का खतरा टलता है।
#7 पिम्पल्स के शेव दौरान काटने और छिलने का दर रहता है परंतु दाढ़ी रहकने से यह समस्या नहीं होती है।
#8 दादी रखने से चेहरे के सेबेसियन ग्लैंड्स कवर रहते है। इनसे नमीं बनाये रखने वाले आयल निकलते हैं , जो एजिंग की प्रॉब्लम को काम करते हैं।
#9 दाढ़ी होने की वजह से एयरबॉर्न बैक्टीरिया मुँह में नहीं घुस पाते इससे गले के इन्फेक्शन का दर कम होता है।
(Post Credit : Danikbhaskar.com)
(Post Credit : Danikbhaskar.com)
दाढ़ी के 10 दस फ़ायदे जो नहीं जानते होंगे आप
Reviewed by Ankita
on
बुधवार, जनवरी 11, 2017
Rating: