[entertainment]

लूलिया वंतूर से पहली भी इन 9 अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चूका है सलमान का नाम

अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सलमान खान अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। 51 को पर कर गए सलमान खान से जब भी यह पूछा जाता है कि वे कभी शादी करेंगे तो जवाब आता है "मैं अभी कुंवर हूँ " , ऐश्वर्या से लेकर संगीत बिजलानी तक सलमान खान ने कई अभिनेत्रियों को डेट किया परंतु आजतक किसी से शादी नहीं आज इस पोस्ट में हम सलमान खान की ज़िन्दगी से जुडी उन एक्ट्रेसेस को देखेंगे :-





लूलिया वंतूर से पहली भी इन 9 अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चूका है सलमान का नाम 


10. सलमान खान और संगीत बिजलानी


यह बात दरअसल 1980 के दशक की है जब संगीत ने मिस इंडिया ख़िताब अपने नाम किया था। और इसी दौरान सल्लू मियाँ संगीत की ख़ूबसूरती पर फ़िदा हो गए, कई वर्षों उन्हें डेट भी किया पर शादी नहीं की।

9. सलमान खान और सोमी






सोमी को सल्लू मियां के शुरआती प्यार में से एक भी कहा जाए तो कोई हर्ज़ नहीं होगा। बात 1993 की है जब सलमान सोमी से मिले उस समय सोमी  मात्र 19 वर्ष की थी , उन्होंने ने सलमान पर हद से ज्यादा एग्रेसिव और अल्कोहलिक होने का आरोप लगाया शायद यही रिश्ता टूटने की वजह था।

8. सलमान खान और ऐश्वर्या राय


किसी वक़्त पर सलमान और ऐश बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक थे , हम दिल दे चुके सनम के सेट से इस रिश्ते की शुरआत हुई थी। उस वक़्त मिस यूनिवर्स रही ऐश्वर्यने सलमान के दिल पर कब्ज़ा कर लिया था हालांकि 2002 में  दोनों का ब्रेकअप भी होगया और बाद में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की।

7. सलमान  खान और स्नेहा उल्लाल


ऐश्वर्या राय  की हमशक्ल स्नेहा  उल्लाल के साथ भी सलमान मियां का नाम जुड़ा जब 2005 में आयी फिल्म Lucky  में सलमान ने स्नेहा उल्लाल को ब्रेक दिया।

6. सलमान खान और कैटरीना  कैफ


ऐश के बाद कैटरीना  कैफ  को सलमान के अंतिम सीरियस अफेयर के तौर पर देखा जाता , सलमान ही कटरीना को बॉलीवुड में लाये दोनों ने कुछ वर्षों तक एक दूसरे को डेट भी किया , पर जैसा की सल्लू मियां के साथ हमेशा होता आया है यह रिश्ता भी 2010 में टूट गया। हालांकि सलमान और कैटरीना आज भी अच्छे दोस्त हैं।

5. सलमान खान और क्लाउडिया सिएस्ला


मीडिया में उस दौरान काफी हलचल मच गयी जब सलमान जर्मन मॉडल क्लाउडिया के साथ सार्जनिक स्थानों पर घुमते नज़र आये।  परंतु बात उससे आगे नहीं बढ़ी।

4. सलमान खान और ज़रीन खान


अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की हमशक्ल को बॉलीवुड में लाने का सिलसिला चालू रहा , इस बार कैटरीना  की तरह दिखने वाली ज़रीन खान सल्लू मियां की ज़िन्दगी में आयी हालांकि दोनों ने एक दूसरे के दोस्त होने से ज्यादा कभी इस बात को नहीं माना।

3. सलमान खान और महक चहल


बात बिग बॉस की है जब महक ने सरे आम इस बात को स्वीकार किया सलमान उनके प्रति ज्यादा फैसले करते थे और कई बार नॉमिनेशन से भी बचाया। 

2. सलमान खान और  डेज़ी शाह 


इस बार लीग से हटकर सलमान ने कोरियोग्राफर डेज़ी शाह को अपनी फिल्म जय हो में उतारा ,और मीडिया में उनके और डेज़ी की डेट्स की खबरें भी आने लगी ,हालांकि सलमान और डेज़ी ने इन  ख़बरों का खंडन किया। 

1. सलमान खान और लूलिया वंतूर 






आजकल सलमान और रोमानियाई मॉडल लूलिया वंतूर को कई सार्वजनिक सथलों साथ स्पॉट किया गया कई बार तो दोनों की शादी की खबरें भी आयी लेकिन ऐसा  कुछ नहीं हुआ।  बरहाल हम तो सल्लू मिया को यही कह सकते हैं शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए जो ना खाये वो भी पछताये। 
लूलिया वंतूर से पहली भी इन 9 अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चूका है सलमान का नाम लूलिया वंतूर से पहली भी इन 9 अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चूका है सलमान का नाम Reviewed by Ankita on मंगलवार, जनवरी 10, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...