छत पर लगाए सोलर पावर प्लांट , कमाएं लाखों में (जानें कैसे )
अगर आप छत पर सोलर पावर प्लांट लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है, लेकिन कुछ राज्यों में अब तक पॉलिसी लागू न होने के कारण इसमें दिकतें आ रही है। जिन राज्यों में पॉलिसी लागू हो चुकी है, वहां बिजली बेचना आसान हो गया है। साथ ही, सोलर प्लांट लगाने पर 30 फीसदी सब्सिडी भी मिल रही है। यदि आप 5 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाते हैं तो कम से कम 1 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके राज्यों में पॉलिसी या रेगुलेशन लागू हो चुके हैं या नहीं और उनकी क्या शर्तें हैं। आपसे सोलर पावर किस रेट पर खरीदी जाएगी। कौन सी कंपनी आपसे बिजली खरीदेगी। कहीं, आपको भुगतान करने की बजाय बिजली का बिल कम करके तो नहीं भेज दिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से आपको सब्सिडी या इनसेंटिव दिया जा रहा है या नही।आज हमारी इस पोस्ट में पड़ेंगे की किसी राज्य में सोलर पावर पलांरट लगाने का फ़ायदा है या नहीं :-
छत पर लगाए सोलर पावर प्लांट , कमाएं लाखों में (जानें कैसे )
1 . दिल्ली
अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आप छत पर सोलर पावर प्लांट लगाकर बिजनेस कर सकते हैं। दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी अथॉरिटी ने 2014 में नेट मीटरिंग रेगुलेशन लागू कर दिए थे। इसके तहत आप अपने घर या संस्थान की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने के बाद अपने इलाके की बिजली कंपनी (डिसकॉम) बीएसईएस या टाटा पावर से संपर्क करना होगा। जो आपके घर पर एक मीटर लगा देगी और ग्रिड से जोड़ देगी। ऐसे में यदि आपका बिजली का बिल ज्यादा है और सोलर पावर प्रोडक्शन कम है तो आपका बिल एडजस्ट कर दिया जाता है और यदि सोलर पावर प्रोडक्शन अधिक है तो साल भर के बाद कंपनी आपको अपने टैरिफ के हिसाब से रिटर्न करेगी। अगर आप 5 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 60 वर्ग मीटर की छत होनी चाहिए।
2. हरियाणा
अगर आप हरियाणा के किसी इलाके में रहते हैं तो आप सोलर प्लांट लगाकर कमाई कर सकते हैं। आपको करना यह है कि अपने इलाके की बिजली कंपनी से नेट मीटरिंग के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी से लाइसेंस मिलने के बाद आप अपनी छत पर सोलर प्लांट लगाकर उसे ग्रिड जोड़ना होगा। ग्रिड से जोड़ने के बाद प्लांट से पैदा होने वाली बिजली का रिकॉर्ड मीटर में होगा। डिस्कॉम का मीटर रीडर आपके घर से बिजली की रीडिंग लेकर आप के घर पर आ रहे बिजली के बिल को कम कर देगी। इस तरह आप अपने बिल की बचत कर सकते हैं।
3. चंडीगढ़
चंडीगढ़ में तो इस योजना का और भी ज्यादा फायदा है क्योंकि यहाँ नेट मीटरिंग के अलावा और ग्रॉस मीटरिंग की भी व्यवस्था है , इसके तहत कंपनी आपके सोलर प्लांट द्वारा तयार की गई बिजली को 7 से 9 रु प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदती है।
4. राजस्थान -मध्यप्रदेश
चंडीगढ़ के अलावा यह पालिसी अब राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी लागू हो चुकी है में भी लागू हो चुकी है , अतः राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए भी यह फायदे का सौदा हो सकता है। आने वाले समय में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा इस को योजना को हिमाचल ,उत्तर प्रदेश तथा पुरे भारत वर्ष में फैलाने का उद्देश्य है। आप 1kW से लेकर 500 kW तक का पावर प्लांट लगवा सकते। अब इस योजना का विस्तार भारत के लगभग हर राज्य तक कर दिया गया है अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर जाकर क्लिक करें :-
छत पर लगाए सोलर पावर प्लांट , कमाएं लाखों में (जानें कैसे )
Reviewed by Ankita
on
मंगलवार, जनवरी 10, 2017
Rating:
Reviewed by Ankita
on
मंगलवार, जनवरी 10, 2017
Rating:



