औरतों के ये 5 ख़ास अंग बताते है उसके पति का भाग्य आप भी जाने
औरत को हिन्दू धर्म में देवी का अवतार माना जाता है I आमतौर पर हम जब शादी होती है यही कहा जाता है की वह लक्ष्मी का रूप है I औरत अपने साथ घर में सौभाग्य लेकर आती है I हमारे वेदों में इस बात का साफ़ उलेख किया गया है जहाँ नारी की पूजा होती है वहां देवता वास करते हैं I औरत किसतरह अपने पति का भाग्य बदल सकती है इस बात का उल्लेख भी हमारे शास्त्रों में किया गया है Iतो वहीँ हाथों व् पैरों की बनावट भी यह संकेत करती है कि वह स्त्री अपने पति के लिए कितनी सौभाग्यशाली होगी तो आईये जानते है इसके बारे में :-
पैरों की उँगलियों के बीच थोड़ी जगह
एक मनुष्य के पाँव में पाच उंगलियाँ होती हैं जिन्हें इस तरह परिभाषित किया गया है I अंगुष्ठ :- सबसे पहली ऊँगली , तर्जनी :- दूसरी अंगूठी ,मध्यमा :- तासरी अंगूठी , अनामिका :- चौथी अंगूठी , कनिष्ठ : पांचवी ऊंगली Iतो मित्रों ये इन पांच अंगूठियों के बीच का अंतर सौभाग्य या दुर्भाग्य को बताता है I यदि अंगुष्ठ और तर्जनी के बीच खाली जगह है तो संघर्ष भरे जीवन की और इशारा है Iयदि तर्जनी अंगुष्ठ की तुलना में अधिक लंबी है तो आपके जीवन में प्रेम की कभी कमी नहीं होगी I
पाँव की एड़ी
यदि पाँव की एड़ी का आकार गोल है तो स्त्री सुंदर होगी और उसमें नेतृत्व करने की प्रबल क्षमता होगी I लेकिन यदि एड़ी का आकार थोड़ा चौकोर और और चुने में खुरदरी है तो एक संघर्षरत जीवन की उम्मीद है I
मध्यमा अंगूठी
यदि मध्यमा ऊँगली तर्जनी और अंगुष्ठ से बड़ी हो तो यह इंगित करता है कि महिला अपने पति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगी और दूसरों के लिए चिंता का कारण बनी रहेगी I
माउन्ट लाइन
जिस औरत के पाँव में तर्जनी अंगूठी के नीचे की रेखा अंगुष्ठ की ओर जा रही हो वह स्त्री अपने पति के लिए काफी शुभ होगी ऐसा भी माना जाता है कि विवाह उपरांत दोनों के जीवन में खुशियाँ ही रहेंगी I
बिलकुल छोटी कनिष्ठ अंगूठी
जिन स्त्रियों की कनिष्ठा बहुत छोटी होती उनका स्वभाव बिल्कुल बचकाना होता किन्तु अपने पति के लिए वे बेहद सौभाग्यशाली होती हैं ऐसे पुरुषों को राजनीति में अपार सफलता और प्रसिद्धी मिलने के योग होते हैं I
तो ये खास संकेत आपको अपने जीवन साथी के भाग्य ,स्वाभाव के बारे में आगाह करते हैं I
औरतों के ये 5 ख़ास अंग बताते है उसके पति का भाग्य आप भी जाने
Reviewed by Ankita
on
मंगलवार, अगस्त 15, 2017
Rating:
