आपको भी हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक , इग्नोर ना करें ये 7 संकेत
हेल्थ डेस्क । ह्यूमन बॉडी एक बेहद कॉम्प्लेक्स सिस्टम है , खून संचार और वायु संचार हमारे शरीर में रक्त वाहिकाओं द्वारा की जाती है , अगर कभी रक्त वाहिका ब्लॉक हो जाए तो वह हिस्सा डैमेज हो सकता है। दिल को रक्त आपूर्ति ना होने पर हार्ट अटैक आ जाता है उसी तरह दिमाग/मष्तिस्क को भी रक्त आपूर्ति ना होने पर मस्तिष्क का दौर या अटैक हो सकता है जिससे आपकी जान भी जा सकती है दरअसल आर्टरीज ब्लॉक हो जाने के कारण ब्रेन तक ब्लड की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पाती है। ऐसे में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। अगर सही समय पर इसके संकेतों को पहचान कर इलाज करवा लिया जाए तो पेशेंट की जान बच सकती है।
आपको भी हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक , इग्नोर ना करें ये 7 संकेत
ये हो सकते हैं ब्रेन स्ट्रोक या मस्तिष्क के दौरे के संकेत :-
1. चेहरे के एक तरफ बदलाव आना या चेहरा टेढ़ा महसूस करना ब्रेन स्ट्रोक के संकेत सकते हैं।
2. अचानक चकर आना , लड़खड़ाना और संतुलन खोकर गिर जाना भी मस्तिष्क का दौरा हो सकता है।
3. भ्रम की स्थिति होना और बोलने में असमंजस होना।
4. जी मचलना ,उलटी होना भी ब्रेन स्ट्रोक के संकेत हो सकते हैं।
5. ट्रांजियंट इस्कीमिक को मिनी स्ट्रोक (लकवा ) भी कहा जाता है। अगर किसी को यह अटैक आता है तो यह ब्रेन स्ट्रोक का संकेत हो सकता है।
6. तेज सिरदर्द होना , या आंखों से देखने में कठनाई होना भी ब्रेन स्ट्रोक के संकेत हो सकते हैं।
7. हाथ या टांगो में सुन्नपन या कमजोरी महसूस होना ब्रेन स्ट्रोक के संकेत हो सकते हैं।
ब्रेन स्ट्रोक किसे हो सकता है :-
- उच्चरक्तचाप , मधुमेह या हृदय रोग से पीड़ित लोगों को ब्रेन स्ट्रोक होने की संभावना बढ़ जाती है।
- अगर आपके परिवार में दादा , परदादा या पिताजी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ हो तो आपको भी ब्रेन स्ट्रोक होने की संभावना 70 % बढ़ जाती है।
- अगर आप सुस्त रहते हैं कोई फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं तो ब्रेन स्ट्रोक होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
- नियमित शराब,धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को ब्रेन स्ट्रोक की संभावना ज्यादा होती है।
- 55 साल की उम्र के बाद ब्रेन स्ट्रोक का खतरा हर दशक के साथ लगभग दोगुना हो जाता है।
ब्रेन स्ट्रोक होने पर क्या करें :-
यूँ तो ब्रेन स्ट्रोक से किसी को बचाने के लिए महज 3 घंटे में अस्पताल पहुंचना चाहिए। रोगी कोहंसने ने लिए बोले, साथ ही हाथ पाँव को फैलाने के लिए भी कहें और जितनी जल्दी हो सके अस्पताल पहुंचाए।
आपको भी हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक , इग्नोर ना करें ये 7 संकेत
Reviewed by Ankita
on
बुधवार, जनवरी 11, 2017
Rating: