[entertainment]

बैंकों में पुराने नोट एक्सचेंज कराते समय इन 12 बातों का रखें खास ध्यान

बैंकों में पुराने नोट एक्सचेंज कराते समय इन 12 बातों का रखें खास ध्यान 

सरकार द्वारा रुपयों को लेकर अचानक लिए गये फैसले के बाद आज से बैंकों के बाहर पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. 500 और 1000 रुपये के नोटों पर बैन के बाद आज से न सिर्फ़ पुराने नोट बदले जाएंगे, बल्कि 500 और 2000 के नए नोट भी बैंकों में मिलने शुरू हो जाएंगे. नोटों को बदलने के लिए आम लोगों में किस तरह की अफरा-तफरी मची है, इसका अंदाज़ा आप बैंकों के बाहर लगी लाइनों से लगा सकते हैं. लोग बिना समय गंवाए झटपट से अपने पैसे बदल लेना चाहते हैं। 



मगर नोटों को बदलने के लिए आप भी बैंक जा रहे हैं, तो जल्दबाजी के बजाय कुछ बातों को ध्यान रखने की ज़रूरत है और सावधानी से फॉर्म भरने की भी 





बैंक ने कस ली है कमर- पुराने नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचने वाले लोगों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े, इसके लिए बैंकों की तरफ़ से काफ़ी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। 

ध्यान रखने वाली बातें-

#1 अगर आप भी बैंक जा रहे हैं, तो यह ध्यान रहे कि एक दिन में सिर्फ़ 4000 रुपये के नोट ही बदले जा रहे हैं.




अगर आप 4000 या इससे अधिक की राशि के पुराने नोट बैंक में जमा करना चाहते हैं, तो बैंक की तरफ़ से उस पर कोई रोक नहीं है

#2 भले ही दो दिनों तक एटीएम काम नहीं करेंगे, लेकिन कुछ जगहों पर इससे पैसे निकलने भी शुरू हो गये हैं. लेकिन ध्यान रहे आप यहां से एक दिन में सिर्फ़ 2000 रुपये ही निकाल सकते हैं





#3 बैंक जाते समय आप अपने साथ कोई एक पहचान पत्र ज़रूर रखें. मसलन अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड या अन्य कोई सरकारी दस्तावेज.

#4 अपने आई कार्ड की फोटोकॉपी पहले से ही करवा कर रखें, क्योंकि फॉर्म के साथ आईडी प्रूफ की कॉपी भी देनी होगी.
बैंकों में राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है. आप जितना चाहे उतना जमा कर सकते हैं, लेकिन 2.5 लाख से अधिक होने पर इनकम टैक्स की प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है

#5 बैंक जाने के लिए अफरा-तफरी न मचाएं क्योंकि 10 और 11 नवंबर को सभी बैंक 2 घंटे ज़्यादा काम करेंगे.
इसके अलावा बैंक में पुराने नोट के बदले नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भी भरना होगा.

कुछ ऐसा दिखेगा ये फॉर्म-



कैसे भरें ये फॉर्म-

#1 जिस बैंक में आप पुराने नोट जमा करवा रहे हैं, उस ब्रांच का नाम लिखना होगा। 

#2 जो व्यक्ति रुपये बदलवाने आया है, उसे अपना नाम लिखना होगा। 

#3 पुराने नोट बदलते समय जो पहचान पत्र आप दिखाने वाले हैं, उसे टिक मार्क करना होगा। 

#4 पहचान पत्र पर दिये नंबर को फॉर्म में भरना होगा। 

#5 500 और 1000 के कितने नोट हैं और कुल कितनी राशि एक्सचेंज करवा रहे हैं, इसकी पूरी डिटेल भरनी होगी.

#6 आपको तारीख और स्थान के साथ अपने हस्ताक्षर करने होंगे। 

#7 शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे बैंक। 

#8 लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते सभी बैंक शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे। 

#9 SBI की सभी शाखाएं आज शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. नोट बदलने के लिए SBI ने अलग से काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। 

#10 ICICI बैंक आज और 11 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक खुला रहेगा और अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जाएंगे। 

#11 ICICI और Axis बैंक के ATM में 31 दिसंबर तक एक महीने में 5 से ज़्यादा ट्रांजेक्शन बिना किसी फीस के किए जा सकेंगे। 

#12 बहरहाल, आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बैंकों के साथ मिलकर सरकार ने काफ़ी कुछ तैयारियां की हैं. परेशानी उन्हीं लोगों को हो रही है, जिन्हें पूरी प्रक्रिया की जानकारी नहीं है. इसलिए इस पोस्ट को इतना शेयर करें, ताकि लोगों तक यह सूचना पहुंच जाए और आसानी से बैंकों से लेन-देन कर सके। 






(Piv & Post Credit : gazabPost.com)


बैंकों में पुराने नोट एक्सचेंज कराते समय इन 12 बातों का रखें खास ध्यान बैंकों में पुराने नोट एक्सचेंज कराते समय इन 12 बातों का रखें खास ध्यान Reviewed by Ankita on शुक्रवार, नवंबर 11, 2016 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...