[entertainment]

उड़ता 'व्हाइट हाउस' है अमेरिका का एयरफोर्स वन, देखें अंदर की PHOTOS

उड़ता 'व्हाइट हाउस' है अमेरिका का एयरफोर्स वन, देखें अंदर की PHOTOS


जब भी अमेरिकन प्रेसिडेंट की बात होती है तो उनके स्पेशल 'एयरफोर्स-1' प्लेन का नाम भी जरूर आता है।" एयरफोर्स वन यूएस प्रेसिडेंट का ऑफिशियल प्राइवेट प्लेन है। करीब 70 मीटर लंबा यह हाईटेक प्लेन लंबे समय से अमेरिकी राष्ट्रपति की शानो-शौकत का प्रतीक रहा है। उसे फ्लाइंग व्हाइट हाउसभी कहा जाता है। प्लेन का निकनेम 'सेक्रेड काउ' था। 





- 1945 में फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट ऐसे एडवांस्ड प्लेन का इस्तेमाल करने वाले पहले यूएस प्रेसिडेंट थे।तब प्लेन का निकनेम 'सेक्रेड काउ' था। 


- प्रेसिडेंट ड्वाइट डी आइजनहावर के दौर में इसे 'एयरफोर्स वन' नाम से नई पहचान मिली। 

- आज इसे अमेरिकी ताकत का सिम्बल माना जाता है।

- यूएस प्रेसिडेंट प्लेन में बैठकर भी ऑफिस चला सकते हैं। टॉप ऑफिसर्स भी उनके साथ होते हैं।


प्लेन की खासियतें





- प्लेन के पिछले हिस्से में दुनियाभर के राडार्स को जाम कर देने वाला जैमर लगा है।

- किचन में करीब 100 लोगों के लिए 20 बार खाना परोसा जा सकता है। मतलब, उड़ान के वक्त ओबामा 2,000 लोगों को दावत दे सकते हैं।

- प्रेसिडेंट और उनका स्टाफ वर्ल्ड के किसी भी कोने में 45,000 फीट की ऊंचाई पर भी बात कर सकता हैं।

- प्लेन में 238 मील (383 किमी) लंबी वायरिंग की गई है।

- इसमें 87 ऑन बोर्ड टेलीफोन, टू-वे रेडियो और फैक्स मशीन सुविधा के अलावा कम्प्यूटर कनेक्शन भी दिए गए हैं। यही नहीं, प्लेन में 19 टेलीविजन सेट्स भी हैं।

- एयरफोर्स के पास ऐसे दो स्पेशल प्लेन तैयार हैं। छोटे और बड़े प्लेन का सिलेक्शन रनवे की दूरी के हिसाब से होता है।


ऐसी है प्लेन की सिक्युरिटी





- घातक लेजर व मिसाइलों से लैस। अगर दुश्मन मिसाइल से बच निकलने में कामयाब भी हो गया, तो प्लेन के विंग में छिपी मशीनगन उस पर अटैक कर देंगी।

- प्लेन में प्रेसिडेंट के पास न्यूक्लियर वीपन्स लॉन्च करने के लिए बटन की सुविधा दी गई है।

- खतरा बढ़ने पर प्लेन के एस्केप पॉड (खास तरह का कैप्सूल) की मदद से प्रेसिडेंट को सुरक्षित निकाला जा सकता है।

- अमेरिकी एयरफोर्स के बी-2 बॉम्बर एयरक्राफ्ट्स और दूसरे फाइटर एयरक्राफ्ट्स इसे हवा में ही रिफ्यूलिंग की सुविधा देते हैं।






(Pic & Post Credit : DanikBhaskar.com)



उड़ता 'व्हाइट हाउस' है अमेरिका का एयरफोर्स वन, देखें अंदर की PHOTOS उड़ता 'व्हाइट हाउस' है अमेरिका का एयरफोर्स वन, देखें अंदर की PHOTOS Reviewed by Ankita on शुक्रवार, नवंबर 11, 2016 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...