[entertainment]

हर नोट पर नज़र आ रहा है ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’, लेकिन ये सोनम है कौन?

हर नोट पर नज़र आ रहा है ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’, लेकिन ये सोनम है कौन?


आजकल इंटरनेट पर छाया है 10 रुपये का एक नोट| तुड़ा-मुड़ा हुआ नोट, लेकिन फिर भी गांधी जी हंस रहे हैं| इस नोट पर बड़े अक्षरों में लिखा है सोनम गुप्ता बेवफ़ा है|’ फेसबुक-व्हॉट्सएप पर इस नोट की तस्वीर खूब वायरल हुई| सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे सोशल मीडिया पर हर तरफ़ हैं| अब सोनम को भी कहां पता था कि यह आशिक उसे ज़माने में मशहूर कर देगा





इससे भी दिल नहीं भरा तो आशिक ने 2000 के नए कड़क नोट पर भी सोनम के बेवफ़ा होने का दर्द बयां किया
नए नोट के इंतज़ार में पलकें बिछाए लोगों को जब सोनम गुप्ता की बेवफ़ाई के बारे में पता चला, तो जम कर लाइक और शेयर किया| मानो सोनम ने बेवफ़ाई उनके साथ ही की हो|





हालांकि इनमें से कुछ संदेशों के फोटोशॉप होने की भी संभावना है, पर इन वायरल तस्वीरों के ज़रिए हिंदुस्तान में नोटों पर लिखने की आदत पर भी लोग करारा कटाक्ष कर रहे हैं|





जहां किसी यूजर ने लिखा कि 2000 के नए नोट पर सोनम गुप्ता बेवफ़ा है लिखने के लिए जगह ज़्यादा है, वहीं किसी ने सोनम गुप्ता का जवाब भी शेयर किया|




सोनम भी कहां पीछे रहने वाली थी| जवाब दिया वो भी 100 रुपये के नोट पर| वही 100 रुपये का नोट, जो आजकल डिमांड में है| इस नोट पर जो लिखा है, उसे बेवफा कहने वालों को करारा जवाब मिला है|






हालांकि भारतीय रिज़र्व बैंक समय-समय पर लोगों से अपील करता रहा है कि नोटों को मोड़ें-तोड़ें नहीं और न ही इन पर कुछ लिखें| पर ये दिलजले आशिक मानते कहां हैं





(Pic & Post Credit :- Gazabpost.com)
हर नोट पर नज़र आ रहा है ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’, लेकिन ये सोनम है कौन? हर नोट पर नज़र आ रहा है ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’, लेकिन ये सोनम है कौन? Reviewed by Ankita on मंगलवार, नवंबर 15, 2016 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...