[entertainment]

बिना इन्टरनेट के ऐसे करें #Paytm से पेमेंट

नौटबैन के बाद मोबाइल वॉलेट कंपनियों की बहार है। इसमें भी सबसे ज्यादा फायदा Paytm को हो रहा है। पेटीएम के चलते लोगों को पेमेंट करने में बेहद आसानी हो रही है। बस एक क्लिक और हो गई पेमेंट। हालांकि Paytm को इस्तेमाल करने की एक सीमा है। अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप Paytm का यूज नहीं कर सकते हैं।हालांकि कंपनी ने अब इसका तोड़ निकाल लिया है। कंपनी ने बिना इंटरनेट के भी लोगों को अपनी सर्विस देने की योजना बनाई है। जल् ही आपको Paytm यूज करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। बस आपका पुराना फीचर फोन ही आपका Paytm ऑपरेट करने के लिए काफी होगा। 






बिना इन्टरनेट के ऐसे करें #Paytm से पेमेंट ( How to Make Payment through Paytm without Internet )


आइए जानते हैं क्या है इसका पूरा प्रॉसेस :-


  • कंपनी ने लॉन् किया टोल फ्री नंबर Paytm ने फ्री इंटरनेट सर्विस देने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 जारी किया है।
  • इसके जरिए कस्टमर से लेकर दुकानदार तक बिना इंटरनेट के ही तुरंत पेमेंट करने के साथ पेमेंट रिसीव करने के साथ फोन भी रिचार्ज कर सकते हैं।


  • इस सर्विस का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स या मर्चेंट को टोल फ्री नंबर के जरिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को Paytm के साथ रजिस्टर्ड करना होगा।
  • इसके बाद 4 डिजिट का एक पिन नंबर रजिस्टर करना होगा।
  • पिन जनरेट होने के बाद आप किसी को भी पैसे भेजने और लेने के लिए इलिजिबल हो जाएंगे।




ऐसे ट्रांसफर करें पैसा :-

  • अगर आपने किसी मर्चेंट से सामान खरीदा है तो पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको जिसे पेमेंट करना है उसका मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • पिन नंबर एंटर करने के बाद पेमेंट का आप्शन आएगा, जिसे आपको ओके करना होगा।
  • इसके बाद पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। याद रखें कि यह पैसा Paytm ये Paytm ही ट्रांसफर होता है।  










बिना इन्टरनेट के ऐसे करें #Paytm से पेमेंट बिना इन्टरनेट के ऐसे करें #Paytm से पेमेंट Reviewed by Ankita on बुधवार, दिसंबर 21, 2016 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...