[entertainment]

Funny Shayari in Hindi

Collection of Funny Shayari, love shayari for husband, romantic shayari for boyfriend, romantic shayari for husband in urdu, romantic shayari for husband in english, romantic shayari for husband in punjabi, shayari love, romantic shayari for girlfriend, romantic shayari for husband in gujarati.







Funny Shayari in Hindi 


तुम्हारे प्यार में कुछ ऐसी बात है ,
 तुम्हारी याद मेरे साथ है ,
दिल चाहता है तुम को तुमसे चुरा लूँ ,
पर मम्मी कहती है चोरी करना बुरी बात है !!
चली जाती हैं आए दिन वो ब्यूटी पार्लर में यूं ,
उनका मकसद है मिसाले-हूर हो जाना,
मगर ये बात किसी बेग़म की समझ में क्यूं नहीं आती,
कि मुमकिन ही नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना !!
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
ये तो उनके बच्चे ही कम्बख्त हैं,
जो हमें मामा-मामा बुलाते है !! 
शराब शरीर को ख़त्म करती है ,
शराब समाज को ख़त्म करती है ,
आओ आज इस शराब को ख़त्म करते हैं ,
एक बोतल तुम ख़त्म करो एक बोतल हम करते हैं !!


हम दिलफेक आशिक़ है, हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दे !!

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो !!


मोहब्बत के खर्चो की बड़ी लंबी कहानी है,
कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शोपिंग करानी है,
मास्टर रोज कहता है कहाँ है फीस के पैसे?
उसे समझाऊं मैं कैसे की मुझे छोरी पटानी है!!








बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है !!


ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए,
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए,
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने,
ना रोया जाय और ना सोया जाए !!


उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं !!


धड़कन दिल की रुक जाती है ,
सांसें अक्सर थम जाती हैं ,
बहुत बुरी हालत होती हैं यारों ,
जब GF से शादी करने की नौबत आती है !!


काश प्यार का कोई insurance  होता ,
प्यार करने से पहले #PremiUM भरवाया जाता ,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वरना ,
बेफवाफाओं पे जो खर्चा होता उसका #क्लेम तो मिल जाता !!


आँखों से बरसात होती है ,
जब आपकी याद साथ होती है,
जब भी #BusY रहे मेरा फ़ोन तो ,
समझ लेना आपकी होने वाली ,
भाभी से मेरी बात होती है !!








Tags :-Funny Shayarilove shayari for husband, romantic shayari for boyfriend, romantic shayari for husband in urdu, romantic shayari for husband in english, romantic shayari for husband in punjabi, shayari love, romantic shayari for girlfriend, romantic shayari for husband in gujarati.

Funny Shayari in Hindi Funny Shayari in Hindi Reviewed by Ankita on बुधवार, दिसंबर 21, 2016 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...