[entertainment]

अमावस्या को करेंगे ये 10 उपाय तो पूरा साल रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

अमावस्या को करेंगे ये 10 उपाय तो पूरा साल रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा 

1. भगवान विष्णु के मंदिर में ध्वज लगवाये।  इस उपाय से भगवान विष्णु के साथ महालक्ष्मी की कृपा होगी।




2. अमावस्या पर गेहूं के आटे की गोलियां बनाकर किसी तालाब पर मछलियों को खिलाएं। 

3. किसी मंदिर में अनाज का दान करें। झाड़ू का दान करें। ब्राह्मण को भोजन करवाये। 





4. अमावस्या तिथि पर शनि देव के लिए तेल का दान करें। साथ ही काले तिल , काली उड़द और काले कपडे का भी दान कर सकते हैं। 




5. एक निम्बू ले और उसके चार टुकड़े करें।  इसके बाद किसी चौराहे पर चारों दिशाओं में एक एक टुकड़ा फेंक दे , इससे बुरी नज़र का असर ख़त्म होता है। 

6. शिवलिंग पर काले तिल , जल एव दूध चड़ाएं। 

7. अमावस्या पर क्रोध न करें एवं किसी भी प्रकार के अनैतिक काम से बचे। 





8. अमावस्या का पित्र देवताओं के लिए खास महत्व है। इस दिन पित्रों के नाम से दूध का दान गरीबों में करें। 




9. पीपल पर जल चढ़ाए इसके बाद सात परिक्रमा करें इससे शनि ,राहु व् केतु के दोष दूर हो जाते है। 





10. हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाए और हनुमान चालीस का जाप करें। 
अमावस्या को करेंगे ये 10 उपाय तो पूरा साल रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा अमावस्या को करेंगे ये 10 उपाय तो पूरा साल रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा Reviewed by Ankita on शुक्रवार, अक्टूबर 28, 2016 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...