[entertainment]

‘अंगूरी भाभी’ शिल्पा शिंदे के साथ झगड़ने वाले विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से आज होंगे बाहर

(Image : Instagram)(Shilpa Shinde & Vikash Gupta)

अक्सर अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे के साथ लड़ते झगड़ते दिखाई देने वाले विकास गुप्ता को आज बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया जाएगा । बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार अपने सह-प्रतियोगी आकाश डडलानी के साथ मारपीट के कारण आज सलमान खान विकास गुप्ता को घर से बाहर निकाल देंगे। 

आकाश डडलानी के साथ लड़ाई के बाद विकास इतने गुस्सा हो गए कि उन्होंने आकाश को बुरी तरह पीटा और जख्मी कर डाला । शो के प्रोमो में सलमान खान भी इस बात का इशारा करते हुए नज़र आ रहे है । प्रोमो में सलमान ने कहा शनिवार के दिन वो होगा जो बिग बॉस के इतिहास में कभी भी नहीं हुआ है ।

शो के शुरुआत से ही विकास और आकाश दोनों के बीच का रिश्ता ठीक नहीं रहा है लेकिन इस तरह मारपीट करना बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है। अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे के रिश्ते भी शो के शुरू से ही खराब ही रहे हैं शिल्पा बार बार विकास पर उन्हें एक शो से निकालने का आरोप लगा रही हैं ।
‘अंगूरी भाभी’ शिल्पा शिंदे के साथ झगड़ने वाले विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से आज होंगे बाहर ‘अंगूरी भाभी’ शिल्पा शिंदे के साथ झगड़ने वाले विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से आज होंगे बाहर Reviewed by Ankita on शनिवार, अक्टूबर 07, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...