इस अभिनेत्री ने अपने इस बॉडी पार्ट पर बनाया है ये ख़ास टैटू आप भी देखें
मॉडल व् अभिनेत्री सोफ़िया हयात भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं। सोफ़िया हयात बिग बॉस सीजन 7 और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी नज़र आ चुकी हैं। सोफ़िया हयात पिछले साल ग्लैमर की दुनिया को छोड़ कर एक नन बन गयी थी। लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने ब्रिटिश नागरिक व्लाद सतनेस्को से अप्रैल में शादी की और फिर अपनी हॉट तस्वीरों से सुर्ख़ियों में रही।
सोफ़िया ने अपने शरीर पर तीन टैटू गुदवाए हैं जिसमें एक मस्तिष्क पर एक पाँव के तले पर और एक बाज़ू पर गुदवाए हैं।
बाज़ू पर बनवाया अल्लाह का टैटू : सोफ़िया हयात ने अपने बाज़ू पर अल्लाह का टैटू उर्दू भाषा में गुदवाया है।
पाँव के तले पर स्वास्तिक का टैटू : सोफ़िया ने अपने पाँव के दोनों तलों पर स्वास्तिक के टैटू गुदवाए हैं।
(Image: Instagram)(Model & Actress Sofia Hayat With Her Husband) |
(Image: Instagram)(Sofia Hayat 'Tao' Tatto on her Forehead) |
(Image: Instagram)(Sofia Hayat 'Allah' Tatoo on her Arm) |
इस अभिनेत्री ने अपने इस बॉडी पार्ट पर बनाया है ये ख़ास टैटू आप भी देखें
Reviewed by Ankita
on
गुरुवार, सितंबर 07, 2017
Rating: