कंगना रनौत ने आप की अदालत में अपने घर को लेकर बोला ये झूठ जानना चाहेंगे आप
(Image Google)(Actress Kangna Ranaut) |
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाले कंगना रनौत आजकल अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर विवादों में हैं I इसी दौरान कंगना ‘इंडिया टीवी’ के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंची थी जहाँ होस्ट रजत शर्मा ने उनसे कई सवाल किये जिनके जवाब कंगना रनौत बखूबी दिए लेकिन एक ऐसा भी सवाल था जिसे कंगना ने बेहद आसानी से झुठला दिया I
(Image : Google)(Kangana Ranaut's House at Bhambla, Himachal Pradesh) |
दरअसल कंगना रानौत हमेशा ही मीडिया इवेंट में अपना घर मनाली पास एक गाँव सूरजगढ़ बताती हैं लेकिन कंगना का पुश्तैनी घर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में भाम्बला स्थान पर है I आप की अदालत में भी कंगना ने घर के सवाल पर मनाली ही कहा लेकिन उनका असल घर मंडी जिला में है जबकि सूरजगढ़ जिला कुल्लू में है I
(Video : Youtube/IndaTV)
कंगना रानौत अपनी आगामी फिल्म ‘सिमरन’ की प्रोमोशन के लिए आप अदालत में पहुंची थी जहाँ उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किये लेकिन एक ऐसा झूठ जो कंगना बोल कर चली गयी उसकी किसी को भनक भी नहीं लगीI फिल्म ‘सिमरन’ का निर्देशन निर्देशक हंसल मेहता ने किया है और फिल्म 15 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी I
कंगना रनौत ने आप की अदालत में अपने घर को लेकर बोला ये झूठ जानना चाहेंगे आप
Reviewed by Ankita
on
मंगलवार, सितंबर 05, 2017
Rating: