कंगना रनौत से ख़फ़ा हुई कोरियोग्राफर फराह खान दे डाली ये नसीहत
(Image: Google)(Farah Khan During Press Conference of Her Upcoming TV Show) |
अपने आगामी टीवी शो के शुभारंभ में फराह ने नवभारत टाइम्स से कहा, "मैं किसी का नाम नहीं लुंगी और मैं इसमें शामिल नहीं होना चाहती हूं, लेकिन हर बार जब आप (कंगना) महिला कार्ड खेल रहे हैं, मेरा मानना है कि नारीवाद समानता के बारे में है। मैं हमेशा इन बातों को एक अलग परिप्रेक्ष्य के साथ देखती हूं। आप दोनों को उनके स्थान पर बदल कर देखें और फिर मामले को समझने की कोशिश करें। "
"कल्पना कीजिए, अगर इस मामले में, आदमी (ऋतिक) ने महिला (कंगना) की तरह बात की, अगर वह वह व्यक्ति था जो फोटो भेजता था, अगर आदमी ने ये सब किया होता, तो लोगों ने मनुष्य का जीवन कठिन बना दिया होता उसे जेल तक भिजवा दिया होता।
कंगना रनौत से ख़फ़ा हुई कोरियोग्राफर फराह खान दे डाली ये नसीहत
Reviewed by Ankita
on
शुक्रवार, सितंबर 08, 2017
Rating: