रक्षाबंधन के दिन भूल कर भी ना करें ये 5 काम
(Image : Google)
7 अगस्त 2017 यानी कल भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबन्धन है । वहीँ एक और पहलु से देखा जाए तो 7 अगस्त सावन माह का आखिरी सोमवार है और कल चंद्रग्रहण भी है । चंद्रग्रहण रात 10।53 बजे से शुरू होगा। इसका मोक्षकाल देर रात 12।48 बजे तक होगा। चंद्रग्रहण से 9 घंटे पहले यानी दोपहर 1।53 बजे से सूतक लग जाएंगे। सूतक का अर्थ ख़राब वातावरण या ऐसे समय से है जब प्रकृति अधिक संवेदनशील होती है, ऐसे में घटना दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है|शास्त्रों में कई ऐसे कार्यों का वर्णन किया गया है जिन्हें सूतक लगने के बाद नहीं करना चाहिए। तो आज हम आपको बताएँगे ऐसे ही 5 कार्य जो सूतक लगने के दौरान आपको नहीं करने चाहिए :-सूतक के दौरान मंदिर ना जाये
![]() |
(Image : Google)(सूतक के दौरान मंदिर ना जाएँ ) |
सूतक के दौरान शौच न जाएँ
![]() |
(Image : Google)(सूतक के दौरान शौचालय ना जाएँ ) |
सूतक के दौरान खाना न बनाएं
![]() |
(Image : Google)(सूतक के दौरान खाना ना बनाएं ) |
सूतक के दौरान न करें कोई गलत काम
![]() |
(Image : Google)(इस समय ना करें कोई गलत काम ) |
प्रसूता महिलाएं बाहर ना निकलें
![]() |
(Image : Google)(गर्भवती महिलाएं इस दौरान बाहर ना निकलें ) |
रक्षाबंधन के दिन भूल कर भी ना करें ये 5 काम
Reviewed by Ankita
on
रविवार, अगस्त 06, 2017
Rating:
