[entertainment]

#IPL 2017 : आज होगी कोलकाता मुंबई की भिड़ंत किसमें कितना है दम

स्पोर्ट्स डेस्क। दिग्गज खिलाडियों से सजी गुजरात लायंस अपना आईपीएल 2017 का पहला मुक़ाबला आज दो बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। 



बात पिछले साल की करें तो लीग स्टेज तक गुजरात लायंस अंक तालिका में सबसे ऊपर थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो क्वालीफ़ायर हारने के बाद गुजरात लायंस आईपीएल 2016 में तीसरे पायदान पर रहे। 

लेकिन इस बार सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम सिर्फ आईपीएल के अपने दूसरे सत्र में पुरानी यादों  को भूलकर कुछ नया करना चाहेंगे। 

अगर बैटिंग लाइनअप की बात करें तो गुजरात लायंस के पास - रैना, आरोन फिंच, ब्रेंडन मैकुलम, दिनेश कार्तिक और ड्वेन स्मिथ  जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़  हैं और इस साल जैसन रॉय भी गुजरात लायंस में शामिल हो चुके है तो बैटिंग के लिहाज़ से गुजरात टॉप पर हैं हालांकि कोलकाता के बैटिंग लाइनअप में जयदा विदेशी खिलाडी नहीं फिर भी रोबिन उथ्थपा और मनीष पांडे जैसे युवा बल्लेबाज़ काफी घातक सिद्ध हो सकते हैं। 

पिछले सीजन में गुजरात लायंस ने कोलकाता को बार हराया था इसीलिए कोलकाता के ऊपर मनोवैज्ञानिक दवाब भी रहेगा। 

गेंदबाजी के मोर्चे पर, गुजरात लायंस के पास धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार में प्रभावशाली गेंदबाज़ हैं जो पिच से जरा सी मदद मिलने पर स्टंप्स को उखाड़ फेंकने में समर्थ हैं। 

लेकिन सबसे बड़ा दवाब जो  गुजरात लायंस के लिए रहेगा वो हैं पहले बल्लेबाज़ी करती हुए कैसे मैच जीतें , पिछले साल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक क्वालीफ़ायर समेत छह मैच गवा दिए थे। 

दूसरी तरफ बात करें कोलकाता नाईट राइडर्स की तो कोलकाता उन चुनिंदा टीमों में शामिल है जिनके फैंस हमेशा उनके साथ रहे हैं , आज जब कोलकाता मैदान पर उतरगी तो उनके मन में केवल पिछले साल की हार का बदला लेना ही दिमाग में होगा। 

कोलकाता की जीत के हीरो हमेशा ही उनके ओपनर्स गौतम गंभीर और रॉबिन उथ्थपा रहे जिन्होंने टीम को हर बार मज़बूत शुरुआत दी है। 

लेकिन वास्तविक ताकत उनके स्पिन अटैक  में है, जिसमें शाकिब अल हसन, पीयूष चावला, चाइना मैन कुलदीप यादव और मिस्ट्री  मैन सुनील नारायण शामिल हैं।

 इन खिलाडियों में से चुने जाएंगे अंतिम ग्यारह :-

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), डैरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कोल्टर नील, कॉलिन डी ग्रैंडहाम, ऋषि धवन, सैआन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, इशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक, क्रिसि लिन, सुनील नरेन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव।

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), ब्रैंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, अक्षदीप नाथ, ईशान किशन, मनप्रीत गोनी, रवींद्र जडेजा, शदब जकाती, शिवाली कौशिक, जेसन रॉय, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल , बेसिल थम्पी, नाथु सिंह, तेजस बरोका, शुभम अग्रवाल, शल्य शौर्य, एंड्रयू टाइ, जेम्स फॉल्कनर।
#IPL 2017 : आज होगी कोलकाता मुंबई की भिड़ंत किसमें कितना है दम #IPL 2017 : आज होगी कोलकाता मुंबई की भिड़ंत किसमें कितना है दम Reviewed by Ankita on शुक्रवार, अप्रैल 07, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...