[entertainment]

5 जनवरी को सचिन का भी गिरेगा विकेट : बधाई हो

सूत्रों की माने तो भारतीय क्रिकेट के एक और युवा खिलाडी नए साल की शुरुवात में शादी कर सकते हैं आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बल्लेबाज सचिन बेबी ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान एक अनोखे अंदाज़ में किया हैं। साल 2017 में 5 जनवरी को सचिन अपनी दोस्त ऐना चांडी के साथ शादी करेंगे और अपने इस प्रस्ताव को उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से उनके सामने रखा हैं।






5 जनवरी को सचिन का भी गिरेगा विकेट : बधाई हो 


साल 2014 से सचिन ऐना के साथ हैं और अब दोनों ने अपने इस रिश्ते को शादी में बदलने जा रहे है।  अगले साल सचिन और ऐना सेंट सेबेस्टियन चर्च में शादी करेंगे।  






अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी को सचिन ने अपने प्रशंसको के साथ एक अनोखे अंदाज़ में शेयर किया। सचिन ने ऐना के साथ एक वीडियो शूट किया जिसमें वह बल्लेबाज हैं और ऐना गेंदबाज हैं।  सचिन मैदान पर आते हैं और क्रीज पर खड़े हो जाते हैं जिसके बाद सामने से ऐना गेंद कराती हैं और सचिन को क्लीन बोल्ड कर देती हैं। 








5 जनवरी को सचिन का भी गिरेगा विकेट : बधाई हो 5 जनवरी को सचिन का भी गिरेगा विकेट : बधाई हो Reviewed by Ankita on शनिवार, दिसंबर 31, 2016 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...