[entertainment]

Lenovo Z2 Price Release Date Rate Specification : Review

Lenovo Z2 Price Release Date Rate Specification : Review

लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ज़ेड2 प्लस लॉन्च कर दिया है। लेनोवो ज़ेड2 प्लस की कीमत 17,999 रुपये से रुपये से शुरू होगी। यह हैडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर -कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। इसकी बिक्री 25 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी। लेनोवो का यह फ्लैगशिप फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा।




स्क्रीन RAM Processor :- याद रहे कि लेनोवो ज़ेड2 प्लस को लेनोवो ज़ूक ज़ेडनाम से चीन में लॉन्च किया गया था। लेनोवो ज़ेड2 प्लस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 441 पीपीआई है। हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ग्राहकों के पास रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट में से चुनने का विकल्प रहेगा। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। और दूसरे में 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। 17,999 रुपये में ग्राहकों को 3 जीबी रैम मिलेगा। वहीं, 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।








फीचर्स  :- यह हैंडसेट एक्टिविटी ट्रैकिंग फ़ीचर से लैस है। कंपनी ने इसे यू-हेल्थ का नाम दिया है। इस फ़ीचर की मदद से लेनोवो ज़ेड2 प्लस स्टेप्स, कैलोरी और एक्टिव टाइम को ट्रैक करेगा। यह फ़ीचर बैकग्राउंड में काम करता रहेगा।








कैमरा :- इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए मौजूद है 8 मेगापिक्सल का सेंसर। 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फ़ीचर से लैस है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। लेनोवो ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो यह 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 /बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है।






Lenovo Z2 Price Release Date Rate Specification : Review Lenovo Z2 Price Release Date Rate Specification : Review Reviewed by Ankita on शुक्रवार, सितंबर 23, 2016 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...