Dangal (2016) Cast Release Story : Review (दंगल)
Dangal (2016) Cast Release Story : Review (दंगल)
सलमान खान की सुल्तान के बाद दर्शकों को अब आमिर खान की "दंगल " का इंतज़ार है। इस फिल्म में आमिर खान "महावीर सिंह फोगट " का किरदार निभाएंगे जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों "गीता " और "बबिता " को कुश्ती सिखाई। फिल्म Disney World Cinema और Aamir Khan Prouctions के बैनर तले प्रदर्शित होगी। नितेश तिवारी ने फिल्म का निर्देशन किआ है।
Dangal (2016) : Starcast
1.आमिर खान (महावीर फोगट )
2. साक्षी तंवर (दया कौर , महावीर फोगट की पत्नी )
3. फातिमा सना सेख ( गीता फोगट )
4. सानिया मल्होत्रा (बबिता कुमारी )
5.विवान भटेना
6.गिरीश कुलकर्णी
Dangal (2016) : Release Date
फिल्म दंगल 23 दिसम्बर 2016 को रिलीज़ होगी।
Dangal (2016) : Story
दंगल महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित होगी। साथ गीता और बबिता की कामनवेल्थ गेम्स तक मैडल जीतने के कठिन सफर को प्रदर्शित किया जायेगा।
Dangal (2016) Cast Release Story : Review (दंगल)
Reviewed by Ankita
on
बुधवार, सितंबर 21, 2016
Rating: