लखनऊ की लड़कियां होती हैं बेहद खूबसूरत,इन 5 टीवी अभिनेत्रियों को देख आप भी समझ जाएंगे
(Image : Google)(Kanika Kapoor & Aarti Singh) |
ये पढ़ें :- Live News in Hindi
ये पढ़ें :- Entertainment News in Hindi
ये पढ़ें :- Political News in Hindi
ये पढ़ें: - News18
ये पढ़ें:- Rashifal in Hindi
आरती सिंह
मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती सिंह टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में। इनका जन्म और परवरिश लखनऊ में ही हुई थी। उनके सबसे उल्लेखनीय टीवी धारावाहिकों में 'वारिस', 'परिचय ' और 'मायका' शामिल हैं।
(Image : Google)(Aarti Singh) |
कनिका कपूर
सुमोना चक्रवर्ती
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली अभिनेत्रियों में से एक सुमोना चक्रवर्ती यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं लेकिन हम आपको बताते चलें सुमोना ने अपनी पढ़ाई लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है। ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड फिल्म 'बर्फी' में सुमोना चक्रवर्ती अपने अभिनय का परचम लहरा चुकी हैं लेकिन सुमोना को असल पहचान मिली कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से , आजकल सुमोना कलर्स टीवी धारावाहिक 'देव' में नज़र आ रही हैं।
(Image : Google)(Sumona) |
अदिति शर्मा
'लेडीज Vs रिक्की बहल' ,'ब्लैक एंड वाइट' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी अभिनेत्री अदिति शर्मा भी लखनऊ से संबंध रखती हैं। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा अदिति तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। आज कल अदिति शर्मा एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'गंगा' में गंगा का किरदार निभाती हुई देखि जा सकती हैं। लखनऊ की लडकियां कितनी खूबसूरत होती हैं इसका अंदाजा अदिति शर्मा को देखकर लगाया जा सकता है।
(Image : Google)(Aditi Sharma) |
टिया (ट्विंकल वाजपेयी)
(Image : Google)(Twinkle Bajpai) |
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक,शेयर और कमेंट करना ना भूलें ।
लखनऊ की लड़कियां होती हैं बेहद खूबसूरत,इन 5 टीवी अभिनेत्रियों को देख आप भी समझ जाएंगे
Reviewed by Ankita
on
मंगलवार, अक्टूबर 24, 2017
Rating: