[entertainment]

इस बॉलीवुड सिंगर की खूबसूरती के आगे फेल हैं बड़ी बड़ी अभिनेत्रियां,आप भी देखें तस्वीरें

(Image: Instagram)(Singer Neha Bhasin)
बॉलीवुड में सिंगर नेहा भसीन अपने अलग अंदाज़ जानी  जाती हैं गज़ब की आवाज़ के साथ ही नेहा बला  की खूबसूरत हैं। अगर आप इनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेत्रियों से करे तो इनके आगे अभिनेत्रियां भी पानी कम हैं। 

(Image: Instagram)(Singer Neha Bhasin)
नेहा भसीन का जन्म 18 नवम्बर 1982 में दिल्ली में हुआ था। नेहा भसीन के पिता का नाम अशोक भसीन है और इनकी माता का नाम रेखा भसीन है। नेहा बचपन से ही पॉपस्टार बनना चाहती थी। 

(Image: Instagram)(Singer Neha Bhasin)
सिंगिंग के साथ नेहा डांसिंग में भी रूचि रखती हैं जिसके लिए बकायदा उन्होंने श्यामक डावर डांस अकैडमी से प्रशिक्षण लिया है। 
(Image: Instagram)(Singer Neha Bhasin)
नेहा भसीन ने अपना बॉलीवुड का सफ़र साल 2008 में आई फिल्म फैशन में "कुछ ख़ास है" गाना गाकर शुरू किया था। यह गाना उस साल का सबसे लोकप्रिय गाना था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।  इसी गाने के लिए इन्हें 'स्टारडस्ट' का अवार्ड भी मिला था। 
(Image: Instagram)(Singer Neha Bhasin)
फ़िल्म सुल्तान के गाने 'जग घूमियां' से नेहा भसीन ने  काफी वाह-वाही बटोरी। इसी गाने के लिए नेहा को 'फिल्मफेयर' का बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड भी मिल चूका है। 
(Image: Instagram)(Singer Neha Bhasin)
नेहा भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के चलते  सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। 
इस बॉलीवुड सिंगर की खूबसूरती के आगे फेल हैं बड़ी बड़ी अभिनेत्रियां,आप भी देखें तस्वीरें इस बॉलीवुड सिंगर की खूबसूरती के आगे फेल हैं बड़ी बड़ी अभिनेत्रियां,आप भी देखें तस्वीरें Reviewed by Ankita on सोमवार, अक्टूबर 09, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...