ये है बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान,शाहिद अफरीदी के साथ गुज़ार चुकी है एक रात
(Image : Instagram)(Actress and Model Arshi Khan) |
पिछले कल यानी रविवार 1 अक्टूबर को बिग बॉस सीजन 11 का आगाज़ बेहद धूम -धड़ाके के साथ किया गया। हर सीजन की तरह इस बार भी शो में कुछ विवादित प्रतिभागी हैं जिनमें से एक हैं मॉडल अर्शी खान। सीजन 11 में इस बार कुल 18 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है।
(Image : Instagram)(Actress and Model Arshi Khan) |
यदि आप की याद हो तो अर्शी खान वही लड़की है जिसने साल 2015 में यह कहकर खूब बवाल मचाया था कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी को डेट कर चुकी हैं। खुद अर्शी ने इस बात को क़ुबूल किया था कि वो अफरीदी के साथ एक रात बिता चुकी हैं। इस बात को लेकर अर्शी काफी विवादों में रही थी।
(Image : Instagram)(Actress and Model Arshi Khan) |
हालांकि पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से शाहिद अफरीदी ने अर्शी की बातों को पूरी तरह झूठला दिया था। अफरीदी ने तो अर्शी को जानने तक से इंकार कर दिया था।
(Image : Instagram)(Actress and Model Arshi Khan) |
खैर ये तो पुरानी बात है लेकिन अब अर्शी बिग बॉस के घर मे एंट्री ले चुकी हैं और शो को जीतने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकती हैं।
(Image : Instagram)(Actress and Model Arshi Khan) |
सोशल मीडिया पर अर्शी काफी लोकप्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके फोटोज और विडियो को लाखों लाइक्स भी मिलते हैं। शो को जीतने के लिए अर्शी कुछ भी कर सकती हैं इसका अंदाजा उनकी प्रोफाइल देखकर ही लगाया जा सकता है।
(Image : Instagram)(Actress and Model Arshi Khan) |
शो के पहले दिन ही अपने सह-प्रतिभागी पुनीश शर्मा के साथ उनकी लड़ाई बिग बॉस के घर में उनकी उपस्थिति ब्यान करती है।
(Image : Instagram)(Actress and Model Arshi Khan) |
अब देखना होगा कि दर्शकों को अर्शी कितनी पसंद आती है और वो कितने दिन तक बिग बॉस के घर तक खुद को कायम रख पाती हैं।
ये है बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान,शाहिद अफरीदी के साथ गुज़ार चुकी है एक रात
Reviewed by Ankita
on
सोमवार, अक्टूबर 02, 2017
Rating: