बाबा राम रहीम को कम उम्र की लड़कियां थी पसंद, रोज गर्ल्स स्कूल से चुनकर लाता था लड़कियां
रेप केस में २० साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम के बारे में अब कई चौंकाने वाले खुलासे उनके भक्तों द्वारा ही किये जा रहे हैं । एक अखबार में छापी गयी खबर के अनुसार बाबा की गुफा में स्विमिंग पूल से लेकर अय्याशी करने का पूरा साजो सामान मौजूद था ।
(Source : Google)(Image for Representation Only) |
दैनिक भास्कर में छापी गयी एक खबर के अनुसार बाबा राम रहीम हर रोज़ नयी लड़की के साथ अय्याशी करता था । बाबा को कम उम्र की लड़कियां बेहद पसंद थी ।
(Image : Google)(Baba Ram Rahim With His Daughters) |
बाबा की सुरंग का एक दरवाज़ा गर्ल्स स्कूल के कैंपस में खुलता था जहां से बाबा अपनी पसंद की लड़की चुनकर गुफा में ले जाते थे ।
(Image :Google)(Baba Ram Rahim With Daughter Honey Preet Singh) |
डेरा भक्तों के अनुसार यूं तो राम रहीम की गुफा में जाने का अधिकार केवल साध्वियों को ही था लेकिन गुफा के अन्दर मौजूद प्रिंटिंग प्रेस में ड्यूटी लगने के दौरान बाबा की गुफा से चीखने की आवाजें सुनाई देती थी ।
(Image :Google)(Baba Ram Rahim ) |
बाबा की गुफा सिर्फ नाम मात्र की गुफा थी असल में वह जगह किसी राजमहल से कम नहीं थी । बाबा ने राजाओ की तरह गुफा में ही हरम बनवा रखा था । जिसमें 200 से अधिक साध्वियों को रखा जाता था ।
(Image :Google)(Baba Ram Rahim ) |
बाबा राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने ये सारी जानकारी देते हुए बताया कि बाबा 200 से ज्यादा साध्वियों के साथ रहता था। यहां पुरुषों के आने पर पाबंदी थी।
(Image :Google)(Baba Ram Rahim ) |
बाबा अपनी गुफा में जिन महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था, उसे गुरमीत राम रहीम की ओर से मिली 'माफी' कहा जाता था।जब भी किसी महिला या युवती को राम रहीम के आवास यानी उसकी गुफा में भेजा जाता था, बाबा के चेले उसे 'बाबा की माफी' बताते थे।
(Image : Google)(Baba Ram Rahim With His Daughter) |
दोस्तों क्या बाबा राम रहीम को मिली सजा और जुर्माने से आप सहमत हैं । यदि नहीं तो बाबा को क्या सजा मिलनी चाहिए थी हमें कमेंट करके बताएं ।
बाबा राम रहीम को कम उम्र की लड़कियां थी पसंद, रोज गर्ल्स स्कूल से चुनकर लाता था लड़कियां
Reviewed by Ankita
on
गुरुवार, अगस्त 31, 2017
Rating: