[entertainment]

बाबा राम रहीम की गुफा का काला सच, अलग-अलग देशों की 209 लड़कियाँ हर समय रहती थी तैयार

साध्वी रेप केस मामले में बाबा राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 20 सालों तक कारावास व 30 लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई I इस पुरे मामले की शुरुआत 13 मई 2002 को तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को के नाम लिखे गए एक सीधे ख़त से हुयी थी I इस खत में एक लड़की ने सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरु राम रहीम के हाथों अपने यौन शोषण का वाक्य बयान किया थाI
(Image : Google)(Baba Ram Rahim Movie Seen From MSG)
लेकिन क्या आपको मालूम है 700 एकड़ में फैले बाबा राम रहीम के इस आश्रम के नीचे मौजूद गुप्त सुरंगों का और हाँ ये सुरंगें जहाँ ख़त्म होती है वहाँ कांच की दीवारों से बना एक भव्य कक्ष है I कक्ष में से ही पुरे आश्रम की सीसीटीवी फुटेज देखी जा सकती है इसके अलावा सुरंग के अन्दर बने इस कक्ष तक छोटी गाडी आसानी से जा सकती है I जिसका मतलब बाबा राम रहीम सीधे अपने कक्ष तक गाड़ी से पहुँच सकते थे I
(Image : Google)(Baba Ram Rahim With Daughter Honey Preet Singh)
सुरंगों के 100 मीटर के दायरे पर हर जगह सादे कपड़ों में या फिर बकायदा कमांडो शैली में बंदूक लिए लोग तैनात रहते थे I बाबा की सुरंग या उस भव्य कक्ष तक पहुँचने में करीब 10 मिनट का समय लगता है I
(Image : Google)(Baba Ram Rahim With Daughter Honey Preet Singh)
बाबा की गुफा तक पहुंचे लोगों की माने तो बाबा की गुफा किसी फाइवस्टार होटल से कम नहीं थी I शानदार सोफे, आरामदायक बिस्तर एक हॉल है जिसे बाबा की गुफा कहा जाता था I
(Image : Google)(Baba Ram Rahim)
बाबा राम रहीम की सेवा के लिए अलग अलग देशीं से चुनी गई 209 लड़कियां जिन्हें बाबा राम रहीम की खास शिष्या भी कहा जाता है हर समय गुफा में तैनात रहती थी I सिर्फ इन्ही शिष्याओं को गुफा में जाने की अनुमति होती थी I गुफा के दरवाज़ों पर बकायदा बायोमीट्रिक स्कैनिंग सिस्टम लगा था I गुफा के दरवाज़े पूरी तरह आटोमेटिक थे I




(Image : Google)(Baba Ram Rahim)
शिष्यायें किसी साध्वी की तरह खास गेरुआ या सफेद रंग के कपड़े पहनती हैं और अक्सर बाल खुले रखती हैंI शिष्याओं को एक ड्रेस कोड भी दिया जाता था जिसके अनुसार ही इन्हें गेरुआ या सफेद रंग के कपड़े पहनने होते थे I इसके अलावा ये शिष्याएं बाबा को खाना खिलाने, मुलाकात करवाने, सुबह शाम स्टेज तक लाने का काम करती हैंIबाबा के प्रवचन में भी बाईं तरफ इनके लिए एक खास जगह बनी होती हैI प्रवचन वाले हॉल मे यही सब कुछ संभालती हैं और बाहरी हिस्से में दूसरे पुरुष कारसेवक काम करते हैंI





तो ये था बाबा राम रहीम की गुफा का काला सच , दोस्तों को बाबा राम रहीम को मिली सजा से आप सहमत हैं I अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य दें I




बाबा राम रहीम की गुफा का काला सच, अलग-अलग देशों की 209 लड़कियाँ हर समय रहती थी तैयार बाबा राम रहीम की गुफा का काला सच, अलग-अलग देशों की 209 लड़कियाँ हर समय रहती थी तैयार Reviewed by Ankita on मंगलवार, अगस्त 29, 2017 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...