ये है टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल का सीक्रेट , टीम इंडिया भी है अनजान
स्पोर्ट्स डेस्क । इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में जबरदस्त बैटिंग कर क्रिकेटर केएल राहुल सुर्खियों में हैं। राहुल के बारे में विराट ने कहा कि काश 24 साल की उम्र में वो भी उनके जैसे स्मार्ट होते। राहुल सिर्फ क्रिकेट फील्ड पर ही नहीं, पर्सनल लाइफ में भी काफी स्मार्ट हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका एक ऐसा सीक्रेट है, जिसके बारे में शायद इंडियन टीम भी नहीं जानती।
ये है टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल का सीक्रेट , टीम इंडिया भी है अनजान
- केएल राहुल ने पर्सनल लाइफ के इस सीक्रेट को सभी से छुपाकर रखा, लेकिन सोशल मीडिया से काफी कुछ साफ हो गया।
- 24 साल के राहुल की गर्लफ्रेंड है, जिनका नाम एलिक्जिर नाहर है। एलिक्जिर ऑलराउंडर हैं।
- वो मॉडलिंग कर चुकी हैं। स्पोर्ट्स होस्ट भी हैं। फिलहाल एक फाइव स्टार होटल में मार्केटिंग एसोसिएट हैं।
- होस्टिंग या कहें कि बातें करना उनका फेवरेट काम है। इसका जिक्र खुद एलिक्जिर ने सोशल मीडिया पर किया है।
- वो BFC TV यानी बेंगलुरु फुटबॉल क्लब के टीवी चैनल से बतौर एंकर जुड़ी हैं।
- एलिक्जिर के सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे ग्लैमरस फोटोज मौजूद हैं, जिसमें उनका अंदाज किसी एक्ट्रेस से कम नहीं।
- वो कई बार इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान केएल राहुल को चीयर करने स्टेडियम जा चुकी हैं।
- एलिक्जिर बेंगलुरु की रहने वाली हैं और यहीं के इंटरनेशनल स्कूल से 2012 में IB में डिप्लोमा किया।
- बेंलगुरू के माउंट कार्मल कॉलेज से जर्नलिज्म, इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली।
- एलिक्जिर 2015 में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को ओपन लेटर लिखकर चर्चा में आई थीं।
ये है टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल का सीक्रेट , टीम इंडिया भी है अनजान
Reviewed by Ankita
on
शनिवार, फ़रवरी 04, 2017
Rating: