[entertainment]

Romantic Shayari For Husband

Romantic Shayari For Husband

Collection of love shayari for husband, romantic shayari for boyfriend, romantic shayari for husband in urdu, romantic shayari for husband in english, romantic shayari for husband in punjabi, shayari love, romantic shayari for girlfriend, romantic shayari for husband in gujarati.







Romantic Shayari For Husband




तेरे सीने  से लगकर तेरी आरजू बन जाऊ ,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊ ,
फासले  ना रहे हम दोनों के दरमियां कोई ,
मैं , मैं ना रहूँ बस "तुम" बन जाऊं !! 


इश्क़ तुम्हें  करती हूँ मैं ज़िन्दगी से ज्यादा ,
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा ,
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा ,
मेरी ज़िन्दगी मैं कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !!








रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे ,
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं ,
कि नाम लिख कर उससे मिटा देंगे !!


क्यों तुझी को देखना चाहती हैं मेरी आँखे ,
क्यों खामोशियाँ करती है बस तेरी बातें ,
क्यों इतना चाहने लगा हूँ तुझको मैं ,
की तारे गिनते हुए कटती है मेरी रातें !!


अगर भूले से कभी हमारी याद आती हो ,
और तन -बदन में एक सिहरन सी दौड़ जाती हो ,
तो मेरे सनम तुम मेरे पास चले आना ,
अगर सूनी सूनी रातें तुम्हे बहुत सताती हों !!



हसरत है तुम्हे पाने की ,
और कोई ख्वाईश नहीं इस दीवाने की ,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा  से है ,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे ईतना खूबसूरत बनाने की !!


इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा ,
हर दिल दीवाना  है तुम्हारा
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा हो तुम ,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकड़ा है तुम्हारा !!


आरज़ू है की उनकी हर नज़र देखा करें ,
वो ही अपने सामने हो हम जिधर देखा करें ,
एक तरफ हो सारी दुनिया एक तरफ सूरत तेरी ,
हम तुम्हें दुनिया से बेखबर देखा करें !!







अकेला सा महसूस करो जब तन्हाई में ,
याद मेरी आये जब जुदाई में ,
महसूस करना तुम्हारे ही पास हूँ मैं ,
जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई में !!


तुमको मिल जाएगा मुझसे बेहतर ,
मुझको मिल जाए तुमसे बेहतर ,
पर कभी कभी लगता है ऐसे ,
हम एक दूसरे को मिल जाते तो होता सबसे बेहतर !!



Tags:- Collection of love shayari for husbandromantic shayari for boyfriend,  romantic shayari for husband in urdu,romantic shayari for husband in english, romantic shayari for husband in punjabi, shayari love,romantic shayari for girlfriend, romantic shayari for husband in gujarati.



Romantic Shayari For Husband Romantic Shayari For Husband Reviewed by Ankita on मंगलवार, दिसंबर 20, 2016 Rating: 5
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...