ये है साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहू,कभी अपने ससुर की बनी थी माँ
(Image : Instagram)(Actress Samantha Ruth Prabhu) |
पिछले कल यानि 6 अक्टूबर को साउथ और बॉलीवुड फिल्मों सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य अक्किनेनी से गोआ में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादी कर ली। शादी को पूर्णतः हिन्दू रीति रिवाज़ में संपन्न करवाया गया। दोनों की शादी का रिसेप्सशन हैदराबाद में रखा गया है।
(Image : Instagram)(Actress Samantha with Naga) |
साल 2014 में पहली बार फिल्म 'ये माया चेसाव' में दोनों एक साथ नज़र आये थे और वहीँ से दोनों के बीच की नज़दीकियां प्यार में बदल गयी।
दोनों की सगाई इसी साल जनवरी में हुयी थी। 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार यह कपल शादी के बंधन में बंध गया।
2014 में आई फिल्म 'मनम' में एक्ट्रेस समांथा रुथ ने नागार्जुन की मां का रोल प्ले किया था। सगाई के बाद नागार्जुन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था ," मेरी माँ ही अब मेरी बेटी है। "
2014 में आई फिल्म 'मनम' में एक्ट्रेस समांथा रुथ ने नागार्जुन की मां का रोल प्ले किया था। सगाई के बाद नागार्जुन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था ," मेरी माँ ही अब मेरी बेटी है। "
हैदराबाद में दी जाने वाली ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी के लिए अभी तक कोई डेट फिक्स नहीं की गयी है क्यूंकि दोनों सुपरस्टार अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है जिसके लिए उन्होंने अपना हनीमून तक साल के आखिर में रखा है।
ये है साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहू,कभी अपने ससुर की बनी थी माँ
Reviewed by Ankita
on
शनिवार, अक्टूबर 07, 2017
Rating: