अगर इस अभिनेत्री को ना मिले ये 1 चीज़ तो रोकर हल्का करती हैं अपना दिल
(Image : Google)( American Actress Elizabeth Olsen During a Photoshoot) |
हॉलीवुड अभिनेत्री एलिज़ाबैथ ओल्सन का कहना है कि रेड कारपेट समारोह के लिए अगर उसे अपनी मनपसंद ड्रेस न मिले तो वो दिल खोलकर रोती हैं I 28 वर्षीय इस ख़ूबसूरत अभिनेत्री ने स्वयं स्वीकार किया है कि फैशन शोज में हिस्सा लेते हुए वह स्वयं को असहज महसूस करती हैं I उनके अनुसार उनकी हालत तब और भी ज्यादा खराब हो जा है जब उन्हें फैशन शो में कोई ऐसी ड्रेस पहनने को दी जाती है जिसमें उन्हें लगता है की वो बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेंगी और वह रैंप तक रोकर अपना दिल हल्का करती हैं I
(Image : Google)( American Actress Elizabeth Olsen During a Photoshoot) |
‘अवेंजर्स’ और ‘गॉडजिला’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी एलिज़ाबैथ ओल्सन कहती हैं कि ,"यह मेरा कम्फर्ट ज़ोन नहीं है I "अगर आपकी मनपसंदीदा ड्रेस आपको पहनने को न मिले तो यह वाकिय बुरा लगता है I अभिनेत्री ने कहा ,” कभी कभी जब कोई ऐसी ड्रेस पहननी पड़े जो मुझे नापसंद हो तो समारोह तक जाते हुए मैं दिल खोलकर रो लेती हूँ I”
ये पढ़ें :- Live News in Hindi
ये पढ़ें :- Entertainment News in Hindi
ये पढ़ें :- Political News in Hindi
ये पढ़ें: - News18
ये पढ़ें:- Rashifal in Hindi
ये पढ़ें :- Live News in Hindi
ये पढ़ें :- Entertainment News in Hindi
ये पढ़ें :- Political News in Hindi
ये पढ़ें: - News18
ये पढ़ें:- Rashifal in Hindi
(Image : Google)( American Actress Elizabeth Olsen During a Photoshoot) |
अभिनेत्री ने आगे कहा कि वो खुद को बहूत भाग्यशाली समझती हैं कि उन्हें ‘अवेंजर्स’ सीरीज में काम करने का मौका मिला I इससे उन्हें फिल्म चयन में ज्यादा छूट तथा विकल्प मिलने लगते हैं I लेकिन सही ड्रेस उनके लिए बहुत मायने रखती है जिसके लिए वो रो भी सकती हैं।
अगर इस अभिनेत्री को ना मिले ये 1 चीज़ तो रोकर हल्का करती हैं अपना दिल
Reviewed by Ankita
on
रविवार, सितंबर 03, 2017
Rating: