बतौर CM 1 रू सैलरी ,ये थे जयललिता के जीवन से जुड़े 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
जयललिता का सोमवार देर रात 68 साल की उम्र में निधन हो गया। वे अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती थीं। इन्ही चर्चाओं के बीच जयललिता के बारे में कुछ ऐसी बाते भी थीं जो ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे। बता दें कि जयललिता ने 1978 में एक तमिल मैग्जीन में छपी बायोग्राफी में अपनी लाइफ की ऐसी ही कई बातें शेयर की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1991 में सीएम बनने के बाद उन्होंने सैलरी में सिर्फ 1 रुपए लिए थे। इसके साथ उनके दादा ने उन्हें ये नाम दिया था।
कैसे राजनीति में पहुंची जयललिता..
1. जयललिता ने करीब 300 फिल्मों में एक्टिंग की। वे दक्षिण की सुपरस्टार बन गईं। उनकी तुलना शर्मिला टैगोर से होने लगी।
2. उस दौर के फेमस ब्रैंड लक्स साबुन ने उन्हेंं साइन किया। जयललिता ने 14 सालों (1964-78) में 142 फिल्मों में काम किया।
3. जयललिता के को-स्टार एमजी रामचंद्रन उन्हेंं राजनीति में लाए। उन्होंने 1982 में उनकी पार्टी एआईएडीएमके जॉइन कर ली।
4. उन्हें पार्टी में प्रचार सचिव बनाया। फिर 1984 में राज्यसभा भेजी गईं।
5. 1987 में एमजीआर की मौत के बाद पार्टी संभाली। 1991 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। 234 सीटों में 225 सीटें जीतीं। सीएम बनीं।
6. फिर 1996 में बुरी तरह हारीं। 2001 में फिर लौटी।
7. रिपोर्टर्स के मुताबिक सीएम बनने पर उन्होंने एक रुपए सैलरी ली, कहा- मेरे पास कमाई के और भी कई साधन हैं।
8. जयललिता ने 17 की उम्र में लीड एक्ट्रेस के रूप में पहली फिल्म ‘वेनिरा अडाई’ (1965) की।
इसके बाद उन्हें कई ऑफर आने शुरू हो गए। लेकिन जयललिता चाहती थीं कि वे पढ़ाई जारी रखकर वकील बनें। उनकी मां भी यही चाहती थीं।
इसके बाद उन्हें कई ऑफर आने शुरू हो गए। लेकिन जयललिता चाहती थीं कि वे पढ़ाई जारी रखकर वकील बनें। उनकी मां भी यही चाहती थीं।
9. घर की माली हालत को सुधारने के लिए फिल्मों में एक्टिंग करना जयललिता की मजबूरी बन चुकी थी।
10. इसमें उन्हें तत्काल और अच्छी रकम मिल जाती थी। बाद में फिल्में ही जयललिता का करियर बन गईं।
बतौर CM 1 रू सैलरी ,ये थे जयललिता के जीवन से जुड़े 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
Reviewed by Ankita
on
मंगलवार, दिसंबर 06, 2016
Rating: